साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम इस समय दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जिम्बाब्वे दौरे पर है। तो वहीं, आज 1 जुलाई को दोनों टीमों के बीच क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो में खेले गए पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने मेजबान टीम को 328 रनों से हरा दिया है। मुकाबले में साउथ अफ्रीकी टीम को जीत दिलाने में करियर का दूसरा ही टेस्ट मैच खेल रहे युवा ऑलराउंडर काॅर्बिन बाॅश ने अहम भूमिका निभाई। मैच में उन्होंने पहली पारी में साउथ अफ्रीका के लिए शतकीय पारी खेली, तो दूसरी पारी में उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 12 ओवरों में महज 43 रन खर्च करते हुए पांच विकेट हाॅल भी अपने नाम किया।
2) ENG vs IND: ‘बुमराह निश्चित रूप से उपलब्ध हैं’ दूसरे टेस्ट से पहले कप्तान गिल ने दिया बड़ा अपडेटभारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज खेली जा रही है। लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पांच विकेट से जीत हासिल कर, मेजबान इंग्लैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। तो वहीं, जारी टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबस्टन में खेला जाएगा। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस मैच में अनुभवी जसप्रीत बुमराह के हैवी वर्कलोड के चलते खेलना मुश्किल नजर आ रहा है।
3) टीम इंडिया ने शान से जीता दूसरा T20I मैच, इंग्लैंड के खिलाफ आया जेमिमा और अमनजोत का बवंडर
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के लगातार दूसरे मैच में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की। रेगुलर कैप्टन हरमनप्रीत कौर की वापसी हो गई, लेकिन उनका बल्ला खामोश रहा। हालांकि, टीम के लिए अनुभवी बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्स और युवा बल्लेबाज अमनजोत कौर ने ढेर सारे रन बनाए और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। इंग्लैंड की टीम अपनी मेजबानी में फिर से मैच हार गई। इस मैच में 24 रन से टीम इंडिया को जीत मिली।
4) बर्मिंघम टेस्ट में जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं? कप्तान शुभमन गिल के जवाब ने बढ़ाई टेंशन
इंडिया वर्सेस इंग्लैंड दूसरा टेस्ट मैच में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं? यह सवाल पिछले कई दिनों से भारतीय फैंस को परेशान कर रहा है। दरअसल, बुमराह को वर्कलोड के कारण बर्मिंघम टेस्ट में आराम देने की संभावना है, जो बुधवार से शुरू होने जा रहा है। बुमराह सीरीज के पांच में से सिर्फ तीन टेस्ट खेलेंगे। हालांकि, भारत ने अभी तक यह तय नहीं किया है कि बुमराह इंग्लैंड में किन तीन टेस्ट का हिस्सा होंगे? बर्मिंघम में होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले कप्तान शुभमन गिल ने बुमराह की उपलब्धता को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उनके जवाब में फैंस की टेंशन बढ़ा दी है।
5) Video: मां की गेंद पर बोल्ड हुए श्रेयस अय्यर; फैन बोले- बॉल हो या चप्पल, मॉम का टारगेट कभी मिस नहीं होता
क्लीन बोल्ड होना भला किसे अच्छा लगता है। लेकिन श्रेयस अय्यर को इस बार जरूर अच्छा लगा होगा आउट होकर। आखिर मां ने जो आउट किया है। अय्यर का घर की गैलरी में मां के साथ क्रिकेट खेलने का एक छोटा और बहुत ही प्यारा वीडियो उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स ने शेयर किया है। कैप्शन में लिखा है, ‘सिर्फ इस बार बोल्ड होने पर सरपंच को बुरा नहीं लग रहा होगा।’ वीडियो पर फैंस ने भी कई मजेदार कॉमेंट्स किए हैं। एक ने लिखा है- बॉल हो या चप्पल, मां कभी निशाना नहीं चूकतीं।
6) तब कैसा लगता है? अपने शो पर सबकी मौज लेने वाले कपिल शर्मा के ही गौतम गंभीर ने ले लिए मजे; Video
कपिल शर्मा मुश्किल परिस्थितियों में ड्रेसिंग रूम का माहौल कैसा रहता है। गौतम गंभीर इसका ऐसा जवाब देते हैं जो कपिल ने सोचा भी नहीं था। बाउंसर मारने गए थे और लग गया सिक्स। कहने लगते हैं- सारी बातें मेरे पे डालनी हैं। ताजा एपिसोड में जमकर हंसी के फव्वारे फूटने वाले हैं, कम से कम प्रोमो तो यही संकेत दे रहा। गौतम गंभीर अपने नाम के अनुरूप ही बहुत ही गंभीर दिखते हैं। उन्हें अक्सर गंभीर मुद्रा में ही देखा जाता है लेकिन कपिल शर्मा के शो में उनका एक अलग ही अंदाज दिख रहा। प्रोमो में कपिल शर्मा चहकते हुए पूछते हैं, ‘ड्रेसिंग रूम में क्या माहौल होता है? गौतम भाई सीरियस भी होते हैं आपके साथ?’
7) भारत के खिलाफ इंग्लैंड का अभेद्य किला है एजबेस्टन; क्या इस बार ढह पाएगा? लेखा-जोखा
बर्मिंघम का एजबेस्टन मैदान भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट के लिए तैयार है। बुधवार से दोनों टीमें 5 टेस्ट मैच की सीरीज के दूसरे मुकाबले में एक दूसरे से टक्कर लेंगी। यह वह मैदान है जो इंग्लैंड का अभेद्य किला है भारत के खिलाफ। आज तक भारत एजबेस्टन में इंग्लैंड को कोई भी टेस्ट मैच हरा नहीं पाएगा। शुभमन गिल की अगुआई वाली टीम का पूरा जोर इंग्लैंड के इस अभेद्य किले को ढाहकर सीरीज जीत तक की उम्मीदों को और पंख लगाने पर होगा। आइए, एजबेस्टन में भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक खेले गए मुकाबलों के अहम आंकड़ों लेखा-जोखा देखते हैं।
8) दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में हो सकते हैं ये 3 बदलाव, नंबर 3 के बल्लेबाज की होगी छुट्टी
Team India Playing XI: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी बुधवार 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाना है। इस मुकाबले में भारतीय टीम कई बदलावों के साथ उतर सकती है। गेंदबाजों के कप्तान कहे जाने वाले जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड के कारण खेलने के चांस बहुत कम हैं, जबकि एक ऑलराउंडर के अलावा एक बैटर को भी बाहर किया जा सकता है। इसके अलावा बैटिंग लाइनअप में भी थोड़ा बहुत बदलाव इस मुकाबले के लिए देखने को मिल सकता है।
9) टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक ठोकने वाले टॉप 5 भारतीय, लिस्ट में ऋषभ पंत हैं फिसड्डीटेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक ठोकने वाले टॉप 5 भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में मोहम्मद अजहरुद्दीन से लेकर विकेटकीपर ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या तक शामिल हैं। ऑलराउंडर हार्दिक लंबे समय से टेस्ट से दूर हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक ठोकने का भारतीय रिकॉर्ड मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम दर्ज है। पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन ने 1996 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 74 गेंदों में सेंचुरी बनाई थी। उन्होंने 77 गेंदों में कुल 109 रन जोड़े थे, जिसमें 18 चौके और एक सिक्स शामिल रहा। लिस्ट में ऋषभ पंत फिसड्डी हैं। विकेटकीपर-बल्लेबाज पंत ने 2022 में इंग्लैंड के सामने 89 गेंदों में सेंचुरी लगाई थी। उन्होंने तब बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर 111 गेंदों में 146 रन बनाए थे। उन्होंने अपनी पारी में 19 चौके ठोके और चार सिक्स उड़ाए।
You may also like
वर्चुअल सुनवाई के दौरान ठंडी बियर की चुस्कियां लेते दिखे वरिष्ठ वकील! कोर्ट ने कर डाली कार्यवाही, भास्कर तन्नादेखे वायरल VIDEO
पटना में डॉ. मुकेश किशोर की पुस्तक 'मुझे ऐसे पालें' का भव्य विमोचन, बच्चों की परवरिश पर केंद्रित है पुस्तक
अकबर से लेकर अंग्रेज तक ज्वाला देवी की सदियों से जलती जोत को बुझाने में रहे नाकाम, वायरल वीडियो में जाने हैरान करने वाली कहानी
गरीबी हटाओ की दिशा में ऐतिहासिक कदम: राजस्थान के 5000 गांवों को बनाया जाएगा 'गरीबी मुक्त', सरकार ने रखा 300 करोड़ का बजट
राजस्थान में दर्दनाक हादसा! खेत में उतरे करंट से गईं 6 भैंसों की जान, बाल-बल बचा चरवाहा