Top News
Next Story
Newszop

IND vs NZ: बेंगलुरु टेस्ट मैच से शुभमन गिल को किया गया ड्रॉप, रोहित शर्मा ने बताई बड़ी वजह

Send Push
Shubman Gill (Photo Source: X)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु में खेला जा रहा है। मुकाबले का पहला दिन बारिश की वजह से रद्द होने के बाद दूसरे दिन टॉस हुआ। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दूसरे दिन सुबह निर्धारित समय से 15 मिनट पहले टॉस हुआ। पहले दिन अगर टॉस होता तो 9 बजे होता, लेकिन पहले दिन का खेल बारिश में धुल गया। ऐसे में दूसरे दिन सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर टॉस हुआ।

इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में 2 बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। भारत की टीम इस मैच में एक नई रणनीति के साथ उतरी है। भारतीय टीम को दो में से एक बदलाव मजबूरी में करना पड़ा है, जबकि एक बदलाव वहां की कंडीशन को देखते हुए किया गया है। शुभमन गिल पूरी तरह फिट नहीं हैं। इस वजह से उनको ड्रॉप किया गया है।

शुभमन गिल की जगह सरफराज खान को मौका दिया गया है। वहीं, एक बदलाव गेंदबाजी में हुई है। तेज गेंदबाज आकाश दीप की जगह स्पिनर कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है। भारत की प्लेइंग इलेवन में अब तीन स्पिनर हो गए हैं। आर अश्विन और रविंद्र जडेजा पिछले दो मैच साथ में बांग्लादेश के खिलाफ खेले।

IND vs NZ: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज

वहीं, अगर दूसरे दिन के मैच टाइमिंग में भी थोड़ा बदलाव हुआ है। दिन पहला सेशन सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर शुरू होगा, क्योंकि टॉस 8 बजकर 45 मिनट पर हुआ है। दूसरा सेशन 12 बजकर 10 मिनट से 2 बजकर 25 मिनट तक चलेगा। तीसरा सेशन 2 बजकर 45 मिनट से 4 बजकर 45 मिटन तक चलेगा। 98 ओवरों का खेल पहले दिन होना है। तीसरे सेशन को भी तोड़ा एक्सटेंड किया जा सकता है।

IND vs NZ: दूसरे दिन के लिए बदला हुआ सेशन टाइम

पहला सेशन: 9:15 am -11:30 am

दूसरा सेशन: 12:10 pm – 2:25 pm

तीसरा सेशन: 2:45 pm – 4:45 pm

Loving Newspoint? Download the app now