मारुति सुजुकी देश की सबसे बड़ी और पॉपुलर कार निर्माता कंपनी में से एक हैं. मारुति सुजुकी द्वारा अलग अलग सेगमेंट में कई तरह की कारें पेश की जाती हैं. वहीं SUV में भी मारुति सुजुकी कई बेहतरीन कार पेश करती हैं. आज हम आपको मारुति सुजुकी की बेस्ट सेलिंग SUV के बारे में बताने वाले हैं. हम बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स की. मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स इस समय कंपनी की बेस्ट सेलिंग SUV बनी हुई है. आप इसे केवल 1 लाख की डाउन पेमेंट के साथ अपना बना सकते हैं. ऐसे में कम कमाने वाले लोग भी इस SUV को आसानी से खरीद सकते हैं. Maruti Suzuki Fronx की कीमतसबसे पहले बात कर लेते हैं मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स की कीमत के बारे में. कंपनी की तरफ से मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स को कई वेरिएंट में पेश किया जाता है. इन वेरिएंट की कीमत 7.52 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 13.04 लाख रुपये तक जाती है. अगर आप कम कमाते हैं, तो भी आप मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स के बेस वेरिएंट को आसानी से 1 लाख की डाउन पेमेंट के साथ खरीद सकते हैं. मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स के बेस वेरिएंट खरीदने पर आपको बाकी सभी खर्चे मिलाकर यह कार कुल 8.47 लाख रुपये में पड़ेगी. मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स की मंथली EMIमारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स की 1 लाख की डाउन पेमेंट करने के बाद आपको बैंक से 7.47 लाख रुपये का लोन लेना पड़ेगा. अगर आपको यह लोन 9 प्रतिशत की ब्याज दर से मिलता है, तो आपको अगले 7 साल तक हर महीने 12,028 रुपये ईएमआई के रूप में देने पड़ेंगे. इस तरह से आप पूरे 2.62 लाख रुपये केवल ब्याज के देंगे, जिसके बाद मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स कार आपको कुल 11.10 लाख रुपये में पड़ेगी.
You may also like
Petrol-Diesel Price: कम हुए या बढ़ गए हैं दाम, आज ये है आपके शहर में कीमत
वह 6 चीजें जिन्हें सपने में देख लिया तो भिखारी भी बन जाता है राजा, रातोंरात पलटती है किस्मत' ⤙
राजस्थान के इस जिले में ब्रांडेड कंपनी की एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक्स का भंडाफोड़, खाद्य विभाग ने 23 हजार से ज्यादा बोतलें की नष्ट
Snooker World Championship: Ding Junhui Eliminated, Si Jiahui Advances to Quarterfinals
क्यों नहीं फोड़ती महिलाएं नारियल? संतान सुख से है इसका सीधा कनेक्शन, जब तोड़ें तो करें ये काम' ⤙