Top News
Next Story
Newszop

टू व्हीलर कंपनी Bajaj Auto का सितंबर तिमाही रिजल्ट जारी; सालाना आधार पर PAT और रेवेन्यू में तेजी रिपोर्ट, गुरुवार को शेयर पर रखें नज़र

Send Push
नई दिल्ली: टू व्हीलर सेक्टर की दिग्गज कंपनी बजाज ऑटो ने बुधवार के दिन फाइनेंशियल ईयर 2025 की सितंबर क्वार्टर रिजल्ट को पेश कर दिया है सितंबर क्वार्टर के दौरान बजाज ऑटो कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट साल दर साल के आधार पर 9 फ़ीसदी से बढ़कर के 2005 करोड़ पर रिपोर्ट हुआ है. आज से 1 साल पहले यानी फाइनेंशियल ईयर 2024 के सितंबर क्वार्टर में कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 1836 करोड रुपए था. बजाज ऑटो शेयरबुधवार के दिन बजाज ऑटो का शेयर 0.83 फ़ीसदी की तेजी के साथ 11616 रुपए के लेवल पर ट्रेड करके बंद हुआ है. रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशनबजाज ऑटो के सितंबर क्वार्टर के अन्य आंकड़ों पर नजर डालें तो कंपनी ने रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशन के तौर पर सितंबर क्वार्टर में 13127 करोड़ पर रिपोर्ट किया है जो सालाना आधार पर 22 फ़ीसदी की बढ़त को दर्शा रहा है. रेवेन्यू 1 साल पहले के सितंबर क्वार्टर में 10777 करोड़ रुपए पर रिपोर्ट हुआ था. अनुमान से कम प्रदर्शनआपको बता दें कि बजाज ऑटो कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स और रेवेन्यू का आंकड़ा ईटी नाउ पोल के लगाए गए अनुमान से कम है. ईटी नाउ पोल में बजाज ऑटो के PAT के तौर पर 2198 करोड़ रुपए वही रेवेन्यू के तौर पर 13305 करोड़ रुपए का अनुमान दिया गया था. डोमेस्टिक वैल्यूमसितंबर क्वार्टर के दौरान साल दर साल के आधार पर बजाज ऑटो कंपनी का डोमेस्टिक वैल्यूम 22% से बढ़कर के 776711 यूनिट रिपोर्ट हुआ है जो 1 साल पहले के सितंबर क्वार्टर में 637556 यूनिट रिपोर्ट हुआ था. एक्सपोर्ट का डाटा कंपनी की जानकारी दी कि फाइनेंशियल ईयर 2025 के दूसरे क्वार्टर में कंपनी का एक्सपोर्ट आंकड़ा सालाना आधार पर 7 फ़ीसदी से जंप करके 444793 यूनिट रिपोर्ट हुआ है जो FY24 के सितंबर क्वार्टर में 416397 यूनिट रिपोर्ट हुआ था. बजाज ऑटो शेयर परफॉर्मेंसबजाज ऑटो कंपनी के शेयर ने पिछले 1 साल में अपने इन्वेस्टर को 128 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न बना कर दिया है वहीं पिछले 3 महीने में यह शेयर 20 फ़ीसदी तक का रिटर्न बना कर दिया है. बजाज ऑटो शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 12714 रुपए है वहीं 52 वीक का लो लेवल 5032 रुपए है. बजाज ऑटो कंपनी के बारे मेंबजाज ऑटो कंपनी सन 2007 से बाजार में मौजूद है बजाज ऑटो को एक लार्ज कैप कंपनी का दर्जा मिला हुआ है जो प्रमुख तौर पर अपना बिजनेस टू व्हीलर और थ्री व्हीलर इंडस्ट्रीज में ऑपरेट करती है कंपनी का मार्केट केपीटलाइजेशन 332280 करोड रुपए है(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

You may also like

Loving Newspoint? Download the app now