नई दिल्ली: सरकार की स्वामित्व वाली केनरा बैंक ने गुरुवार के दिन फाइनेंशियल ईयर 2025 का मार्च क्वार्टर रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार के मार्च क्वार्टर में केनरा बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट पिछले मार्च क्वार्टर की अपेक्षा 33 फ़ीसदी से बढ़कर के 5004 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। जो पिछले मार्च क्वार्टर में 3757 करोड़ रुपए के लेवल पर था। नेट प्रॉफिट में बढ़त रिपोर्ट करने के साथ कंपनी ने अपने इन्वेस्टर्स को डिविडेंड देने का ऐलान किया है। चालू कारोबारी सत्र के बीच में जारी हुए तिमाही रिजल्ट के चलते पीएसयू बैंक Canara Bank Ltd के शेयरों में इन्वेस्टर्स की एक्टिविटी बढ़ गई है दोपहर के 3:20 बजे पर शेयर 2 फ़ीसदी की तेजी के साथ 95 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। ₹4 का डिविडेंड देगी बैंककेनरा बैंक में फाइनेंशियल ईयर 2024–25 के लिए अपनी इन्वेस्टर्स को हर एक शेयर पर 4 रुपए के हिसाब से डिविडेंड देने का सिफारिश दिया है। नेट इंटरेस्ट इनकमकेनरा बैंक ने बताया कि मार्च क्वार्टर के दौरान उनका नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 1.4 फ़ीसदी से घटकर के 9442 करोड़ रुपए एक लेवल पर आ गया है। जो 1 साल पहले के मार्च क्वार्टर में 9580 करोड़ रुपए के लेवल पर था। इंटरेस्ट इनकम और इंटरेस्ट एक्सपेंसमार्च क्वार्टर के दौरान केनरा बैंक का इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 7.6 फीसदी से और क्वार्टर आधार पर 2.3 फीसदी से बढ़ करके 31002 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। वहीं बैंक का इंटरेस्ट एक्सपेंस सालाना आधार पर 12 फ़ीसदी से उछल करके 21560 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया हैकेनरा बैंक के फाइनेंशियल ईयर 2025 के मार्च क्वार्टर के कुछ अन्य प्रमुख आंकड़े इस प्रकार हैं–1– ग्लोबल डिपॉज़िट: ₹14,56,883 करोड़, सालाना आधार पर 11% से बढ़ा है।2– ग्रॉस एडवांस: ₹10,73,332 करोड़, सालाना आधार पर 12 % से बढ़ा है।3– प्रोविजन कवरेज रेशों (पीसीआर): 92.70%, सालाना आधार पर 360 bps से बढ़ा है।4– ग्रॉस एनपीए रेशों: 2.94% पर था।5– ग्रास एनपीए रेशों: 0.70%, 57 बीपीएस से इंप्रूवमेंट दिख रहा है।6– क्रेडिट कॉस्ट: 0.92%, 4 बीपीएस से सुधार दिखा रहा है(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया
'मैं आपकी बहन के साथ भाग जाऊं तो आप क्या करेंगे?' पढ़ें सिविल सर्विस एग्जाम के 15 विचित्र सवाल ˠ
Kia Carens Clavis : किआ कैरेंस क्लैविस भारत में लॉन्च, कई दमदार फीचर्स से लैस होगी कार
बुढ़मू में जमीन विवाद में बुजुर्ग की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
जेडीए ने सात बीघा सरकारी भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त