एनबीएफसी स्टॉक बजाज फाइनेंस में इन दिनों खरीदारों का कब्ज़ा है. 04 सितंबर की गैपअप ओपनिंग के बाद से बजाज फाइनेंस के शेयर ने हायर हाई का पैटर्न बनाया है. पिछले एक माह में यह स्टॉक 14% की तेज़ी में रहा है. Bajaj Finance Ltd के शेयर प्राइस मंगलवार को 2% की तेज़ी के साथ 1,025.90 रुपए के लेवल पर बंद हुए. कंपनी का मार्केट कैप 6.38 लाख करोड़ रुपए है. पिछले कुछ दिनों में बजाज फाइनेंस के शेयर एकतरफा तेज़ी में रहे हैं जिससे वह ओवरबॉट ज़ोन में दिखाई दे रहा है. स्टॉक इस समय अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर ट्रेड कर रहा है. बजाज फाइनेंस में अपर रेंज का ब्रेकआउट हुआ है, जिसमें अच्छा वॉल्यूम आया है.
बजाज फाइनेंस के चार्ट पर क्या है पैटर्नBajaj Finance Ltd के शेयर प्राइस में लगातार स्टीप ग्रोथ हुई है, जिससे उसके डेली चार्ट पर तेज़ी का स्ट्रक्चर बना हुआ है. इसके डेली चार्ट पर मोमेंटम इंडिकेटर आरएसआई 75 है, जिससे स्टॉक ओवरबॉट ज़ोन में दिख रहा है.स्टॉक में कहीं और कमज़ोरी नहीं है, लेकिन इसने 970 से 976 रुपए की रेंज बिना किसी कंसोलिडेशन के ब्रेक की है. यह एरिया स्टॉक के लिए स्ट्रांग बाइंग ज़ोन के रूप में काम करेगा.
ऊपर की ओर देखें तो स्टॉक में 1022 रुपए के लेवल पर डबल टॉप स्टृक्चर बनता दिख रहा है. 15 सितंबर के ट्रेडिंग सेशन में भी बजाज फाइनेंस के शेयर प्राइस में 1022 का लेवल देखने को मिला था. डेली चार्ट पर डबल टॉप बना है, लेकिन स्टॉक की तेज़ी को देखकर कहा जा सकता है कि इसमें एक और रेंज के ब्रेक आउट की संभावना बन सकती है. अगर स्टॉक अपसाइड मूव करता है तो इसमें एक और फ्रेश ब्रेकआउट देखने को मिल सकता है.
बजाज फाइनेंस में 976 का लेवल रिटेस्ट हो सकता हैबजाज फाइनेंस के प्राइस एक्शन में एक बात नोट करने लायक है कि 04 सितंबर से 916 रुपए के लेवल स शुरू हुई इस अपसाइड रैली में कोई रिट्रेसमेंट नहीं हुआ है. स्टॉक लगातार ऊपर की ओर गया है. इसमें 970-976 का ज़ोन एक रजिस्टेंस लेवल था, लेकिन इस लेवल पर स्ट्क बिना रुके ऊपर गया है. आने वाले दिनों में हो सकता है कि स्टॉक में 976 रुपए के लेवल तक रि-टेस्टिंग देखने को मिले.
स्टॉक में क्या रुख अपनाया जाएबजाज फाइनेंस में अपट्रेंड जारी है और इसमें इमिजेट सपोर्ट लेव्ल अब 1000 रुपए का है. इससे नीचे जाने पर स्टॉक 976-970 का ज़ोन रि-टेस्ट कर सकता है. पहले यह ज़ोन रजिस्टेंस हुआ करता था, लेकिन अब यह सपोर्ट लेवल की तरह काम कर सकता है.
ऊपर की ओर देखें तो 1025 रुपए के लेवल को ब्रेक करने के बाद स्टॉक में फ्रेश ब्रेकआउट हो सकता है और वह 1060 रुपए का नया ऑल टाइम हाई लेवल देख सकता है.
बजाज फाइनेंस के चार्ट पर क्या है पैटर्नBajaj Finance Ltd के शेयर प्राइस में लगातार स्टीप ग्रोथ हुई है, जिससे उसके डेली चार्ट पर तेज़ी का स्ट्रक्चर बना हुआ है. इसके डेली चार्ट पर मोमेंटम इंडिकेटर आरएसआई 75 है, जिससे स्टॉक ओवरबॉट ज़ोन में दिख रहा है.स्टॉक में कहीं और कमज़ोरी नहीं है, लेकिन इसने 970 से 976 रुपए की रेंज बिना किसी कंसोलिडेशन के ब्रेक की है. यह एरिया स्टॉक के लिए स्ट्रांग बाइंग ज़ोन के रूप में काम करेगा.
ऊपर की ओर देखें तो स्टॉक में 1022 रुपए के लेवल पर डबल टॉप स्टृक्चर बनता दिख रहा है. 15 सितंबर के ट्रेडिंग सेशन में भी बजाज फाइनेंस के शेयर प्राइस में 1022 का लेवल देखने को मिला था. डेली चार्ट पर डबल टॉप बना है, लेकिन स्टॉक की तेज़ी को देखकर कहा जा सकता है कि इसमें एक और रेंज के ब्रेक आउट की संभावना बन सकती है. अगर स्टॉक अपसाइड मूव करता है तो इसमें एक और फ्रेश ब्रेकआउट देखने को मिल सकता है.
बजाज फाइनेंस में 976 का लेवल रिटेस्ट हो सकता हैबजाज फाइनेंस के प्राइस एक्शन में एक बात नोट करने लायक है कि 04 सितंबर से 916 रुपए के लेवल स शुरू हुई इस अपसाइड रैली में कोई रिट्रेसमेंट नहीं हुआ है. स्टॉक लगातार ऊपर की ओर गया है. इसमें 970-976 का ज़ोन एक रजिस्टेंस लेवल था, लेकिन इस लेवल पर स्ट्क बिना रुके ऊपर गया है. आने वाले दिनों में हो सकता है कि स्टॉक में 976 रुपए के लेवल तक रि-टेस्टिंग देखने को मिले.
स्टॉक में क्या रुख अपनाया जाएबजाज फाइनेंस में अपट्रेंड जारी है और इसमें इमिजेट सपोर्ट लेव्ल अब 1000 रुपए का है. इससे नीचे जाने पर स्टॉक 976-970 का ज़ोन रि-टेस्ट कर सकता है. पहले यह ज़ोन रजिस्टेंस हुआ करता था, लेकिन अब यह सपोर्ट लेवल की तरह काम कर सकता है.
ऊपर की ओर देखें तो 1025 रुपए के लेवल को ब्रेक करने के बाद स्टॉक में फ्रेश ब्रेकआउट हो सकता है और वह 1060 रुपए का नया ऑल टाइम हाई लेवल देख सकता है.
You may also like
भाजपा का 'आत्मनिर्भर भारत' अभियान शुरू, भारतीय उत्पादों को प्राथमिकता देने की अपील
लद्दाख हिंसा पर शमा मोहम्मद बोलीं, अंतर्राष्ट्रीय साजिश के आरोप गलत
हिमाचल की वादियों में बसा चमत्कारी मंदिर, जहां पत्थर टकराने से पूरी होती है मुराद
क्या 33 की उम्र में खत्म हो गया इस खिलाड़ी का करियर? अगरकर के बयान से उठे सवाल
SP Leader Irfan Solanki Gets Bail In Gangster Case : सपा नेता इरफान सोलंकी को बड़ी राहत, गैंगस्टर मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली जमानत, सजा के चलते गई थी विधायकी