नई दिल्ली: शुक्रवार के अच्छे कारोबारी सत्र के बाद शनिवार को भारतीय शेयर मार्केट बंद था हालांकि मार्केट बंद होने के बावजूद कंपनियों से जुड़ी हुई बड़ी खबर सामने आई है। इसी कड़ी में पावर ट्रांसमिशन और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की स्मॉल कैप कंपनी बाजेल प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने बड़े ऑर्डर मिलने की जानकारी दी है। कंपनी ने बताया कि उन्हें 400 करोड़ रुपए का एक अल्ट्रा मेगा पावर ट्रांसमिशन आर्डर प्राप्त हुआ है संभवत इस पॉजिटिव खबर के बाद आगामी सोमवार के कारोबारी सत्र में बाजेल प्रोजेक्ट्स लिमिटेड कंपनी का शेयर इन्वेस्टर्स की रडार पर रहेगा।
ऑर्डर के तहत क्या करना है?लगभग 2333 करोड़ रुपए की मार्केट कैप वाली बाजेल प्रोजेक्ट्स लिमिटेड कंपनी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें 400 करोड़ रुपए के इस बड़े ऑर्डर के तहत MP राज्य के महाेन से रीवा तक 138 किमी लंबी 400 kV डबल सर्किट ट्रांसमिशन लाइन बिछाने के साथ रीवा सबस्टेशन में विस्तार का काम करना है।
कितने महीने में काम पूरा करना है?इस 400 करोड़ रुपए के आर्डर को पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड ने अपनी एक संस्था एमईएल पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड के द्वारा दिया गया है। कंपनी ने बोला है कि इस पूरे ऑर्डर को 29 महीने के अंदर पूरा करना है।
शेयर परफॉर्मेंसबाजेल प्रोजेक्ट्स लिमिटेड कंपनी का शेयर साल 2025 में अब तक 27% तक गिर चुका है हालांकि पिछले 3 महीने में शेयर ने अच्छा परफॉर्मेंस करते हुए 20% की तेजी के साथ रिकवरी दिखाया है हालांकि पिछले एक सप्ताह से शेयर में फिर से गिरावट लौटी है और 7% का नेगेटिव रिटर्न दिया है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
ऑर्डर के तहत क्या करना है?लगभग 2333 करोड़ रुपए की मार्केट कैप वाली बाजेल प्रोजेक्ट्स लिमिटेड कंपनी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें 400 करोड़ रुपए के इस बड़े ऑर्डर के तहत MP राज्य के महाेन से रीवा तक 138 किमी लंबी 400 kV डबल सर्किट ट्रांसमिशन लाइन बिछाने के साथ रीवा सबस्टेशन में विस्तार का काम करना है।
कितने महीने में काम पूरा करना है?इस 400 करोड़ रुपए के आर्डर को पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड ने अपनी एक संस्था एमईएल पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड के द्वारा दिया गया है। कंपनी ने बोला है कि इस पूरे ऑर्डर को 29 महीने के अंदर पूरा करना है।
शेयर परफॉर्मेंसबाजेल प्रोजेक्ट्स लिमिटेड कंपनी का शेयर साल 2025 में अब तक 27% तक गिर चुका है हालांकि पिछले 3 महीने में शेयर ने अच्छा परफॉर्मेंस करते हुए 20% की तेजी के साथ रिकवरी दिखाया है हालांकि पिछले एक सप्ताह से शेयर में फिर से गिरावट लौटी है और 7% का नेगेटिव रिटर्न दिया है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
फिडे महिला वर्ल्ड कप: प्री-क्वार्टरफाइनल में चारों भारतीय खिलाड़ी टाईब्रेक में पहुंचीं
एक ही खून एक ही कमजोरी! रणथम्भौर के बाघ-बाघिनों में फैली रहस्यमयी बीमारी, एक्सपर्ट्स ने जीन विविधता को बताया कारण
खूबसूरती ऐसी कि पुलिस भी हो जाती थी फिदा। ये थी दुनिया की सबसे हसीन अपराधी, जो जुर्म को बना देती थी ग्लैमरस˚
इन राशियों पर सदैव रहती है महादेव की कृपा दृष्टि हर संकट में खुद बनते हैं रक्षक, वीडियो राशिफल में देखिये क्या आप भी है इनमे से एक ?
गलती से च्युइंगम निगल ली तो क्या होगा? फट पड़ेगा पेट या बाहर निकलेगी सलामत? जानिए सच्चाई जो सबको चौंका देगी!˚