नई दिल्ली: भारत ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए जापान को पछाड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. हमारा देश भारत जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यस्था बन चुका है. NITI Aayog के CEO BVR सुब्रमण्यम ने आज रविवार को ये जानकारी दी. उन्होंने 10वीं NITI Aayog गवर्निंग काउंसिल मीटिंग के दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें विकसित भारत 2047 के लिए विकसित राज्य की चर्चा हुई.BVR सुब्रमण्यम ने कहा, "हम इस समय चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं. हमारी अर्थव्यवस्था 4 ट्रिलियन डॉलर की है और यह मेरा डेटा नहीं, बल्कि IMF का डेटा है. भारत आज जापान से बड़ा है." तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता हैउन्होनें कहा "अब केवल अमेरिका, चीन और जर्मनी ही हमसे बड़े हैं. अगर हम अपनी योजना पर टिके रहे, तो अगले 2 से 3 साल में भारत जर्मनी को भी पीछे छोड़कर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है. सुब्रमण्यम ने कहा, "भारत इस समय तेजी से उड़ान भरने की स्थिति में है. IMFIMF की अप्रैल वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक रिपोर्ट के अनुसार, कारोबारी साल 2026 में भारत का नॉमिनल GDP $4,187.017 बिलियन तक पहुंचने का अनुमान है, जो जापान के GDP $4,186.431 बिलियन से थोड़ा ज्यादा है. 2024 तक भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था था. IMF ने यह भी अनुमान लगाया कि भारत अगले दो सालों में सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था होगा.2025 में भारतीय अर्थव्यवस्था 6.2% और 2026 में 6.3% की दर से बढ़ेगी, जो वैश्विक और क्षेत्रीय औसत से ज्यादा है. इस दौरान वैश्विक आर्थिक वृद्धि 2025 में 2.8% और 2026 में 3.0% रहने का अनुमान है.
You may also like
तुर्की का नहीं, हिमाचल का सेब खाएं भारत के लोग : गिरिराज सिंह
गुजरात टाइटंस के समर्थक बड़ी संख्या में नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे
IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले चुनी बल्लेबाजी, प्लेइंग इलेवन में हुआ बदलाव
सहजन मतलब सेहत के लिए पॉवर हाउस
खड़गे ने एक्स पर गिनाए भाजपा नेताओं के विवादित बयान, वीडी शर्मा बोले, 'वो ट्विटर पर खेलें, हम जमीन पर काम करते हैं'