अगली ख़बर
Newszop

एक्सिस बैंक के रिज़ल्ट के प्रॉफिट में गिरावट आने की संभावना, लार्जकैप बैंक में प्रॉफिट बनाने का मौका, देखिये ट्रेड सेटअप

Send Push
कॉरपोरेट अर्निंग सीज़न चल रहा है और कंपनिया वित्तवर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में अपनी कमाई के आंकड़े शेयर कर रही हैं. Axis Bank Ltd के तिमाही नतीजे 15 अक्टूबर, बुधवार को घोषित होंगे, जिसमें बैंक का मुनाफा गिर सकता है और यह गिरावट दोहरे अंकों में हो सकती है. संभवत: बुधवार को बाज़ार बंद होने के बाद एक्सिस बैंक के नतीजे घोषित किये जाएंगे, जिसके प्रभाव में अगले दिन याने 16 अक्टूबर, गुरुवार को एक्सिस बैंक के शेयर गैपअप या गैप डाउन खुल सकते हैं. यदि एक्सिस बैंक के नतीजों के पूर्व अनुमान के अनुसार और बुधवार को इसके प्राइस एक्शन को देखते हुए एक्सिस बैंक को ट्रेड किया जाए तो इसमें अच्छा प्रॉफिट बनाने का मौका बन सकता है. Axis Bank Ltd के शेयर बुधवार को 1.30% की गिरावट के बाद 1,174.00 रुपए के लेवल पर बंद हुए.



कैसे आ सकते हैं Axis Bank के रिज़ल्टएक्सिस बैंक के नतीजों में प्रॉफिट में दोहरे अंक की गिरावट आ सकती है. छह ब्रोकरेज फर्मों के अनुमानों के औसत के अनुसार एक्सिस बैंक के सितंबर तिमाही के टैक्स के बाद में साल-दर-साल 19% की गिरावट दर्ज होने की संभावना है. बैंक हाई फाइनेंस कॉस्ट, लोन में कमी और बढ़े हुए परिचालन व्यय प्रदर्शन पर दबाव डाल रहे हैं. तीन ब्रोकरेज फर्मों की आम सहमति के अनुसार ऋणदाता की शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) में साल-दर-साल लगभग 1% की गिरावट आने की उम्मीद है.



बैंक मार्जिन में कमी का सामना कर रहा है और वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में भी इस ट्रेंड के जारी रहने की संभावना है. ब्रोकरेज फर्मों को परिचालन के लिहाज से एक सुस्त तिमाही की उम्मीद है, जिसमें कमजोर प्रॉफिटिबिलिटी और एसेट क्लास संकेतकों पर दबाव शामिल है.



एक्सिस बैंक को कैसे ट्रेड करेंएक्सिस बैंक के नतीजों के अनुमान में मुनाफा कम होने की संभावना जताई गई है लेकिन इसके बावजूद बुधवार को एक्सिस बैंक का प्राइस एक्शन देखकर ही ट्रेड इनशिएट करना चाहिए. अगर कल एक्सिस बैंक के शेयर प्राइस 1170 रुपए के नीचे जाते हैं तो इसमें दोपहर बाद शॉर्ट पोज़ीशन ले सकते हैं.



यह शॉर्ट पोज़ीशन बनाने के लिए दो कंडिशन होना ज़रूरी है.पहली यह कि एक्सिस बैंक के शेयर गैपडाउन ओपन हों और दूसरी यह कि वह दोपहर 12 बजे तक 1165-1175 की रेंज में रहें. अगर स्टॉक प्राइस 1175के ऊपर निकलता है तो इसे शॉर्ट सेल करना ठीक नहीं होगा. अगर एक्सिस बैंक के शेयर प्राइस बुधवार को 1170 रुपए के नीचे बंद हों तो इसे एक दिन के लिए होल्ड किया जा सकता है, क्योंकि अगले दिन इस स्टॉक के गैप डाउन खुलने के चांस बढ़ जाएंगे. इस स्टॉक में 1120 रुपए तक के टारगेट मिल सकते हैं.



अगर किसी कारण एक्सिस बैंक के शेयर गुरुवार को गैपडाउन ओपन होते हैं तो इसमें स्टॉप लॉस लेना सही होगा.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें