भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL भारत की एकमात्र सरकारी टेलीकॉम कंपनी है. BSNL अपने यूजर्स को बाकी टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले काफी सस्ते रिचार्ज प्लान ऑफर करती है. ऐसे में BSNL लोगों के बीच अपने सस्ते रिचार्ज प्लान को लेकर काफी लोकप्रिय है. BSNL समय समय पर अपने यूजर्स के लिए कई सस्ते रिचार्ज प्लान भी पेश करती रहता है. अब BSNL ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए अपने यूजर्स को अपने एक नए रिचार्ज प्लान के बारे में बताया है. BSNL का यह रिचार्ज प्लान बेहद खास है. BSNL ने किया एक्स पर पोस्टBSNL ने एक्स पर पोस्ट करते हुए अपने यूजर्स के लिए एक किफायती रिचार्ज प्लान पेश किया है. इस प्लान की कीमत 200 रुपये से कम है. वहीं प्लान के बेनिफिट्स काफी अच्छे हैं. इस प्लान में आपको लगभग 1 महीने की वैलिडिटी के लिए अनलिमिटेड बेनिफिट्स का लाभ मिलेगा. हम बात कर रहे हैं BSNL के 187 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की. आइए जानते हैं इस प्लान की डिटेल्स के बारे में.
BSNL का 187 रुपये वाला प्लानBSNL का 187 रुपये वाला यह प्लान पूरे 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. 28 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 फ्री SMS का लाभ मिलेगा. डेटा की बात करें तो इस प्लान में आपको रोजाना 1.5GB डेटा का लाभ मिलेगा. BSNL का यह प्लान बाकी टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले काफी सस्ता है क्योकिं BSNL अपने इस प्लान में डेली डेटा का लाभ दे रही है.BSNL ₹187 Recharge = 28 Days of Non-Stop Fun.
— BSNL India (@BSNLCorporate) April 28, 2025
A perfect combination of unlimited calling and daily data.
Recharge now - https://t.co/BpQ0Erk16p#BSNLIndia #StayConnected #UnlimitedValue #ConnectedWithCare #BSNLRecharge #AffordablePlan pic.twitter.com/Xj9C0kEXqb
You may also like
प्रधानमंत्री अगले दो दिन में करेंगे तीन राज्यों का दौरा, वेव्स सम्मेलन का करेंगे उदघाटन
मप्र कांग्रेस के नेताओं और महिला नेत्रियों को आ रहे फेक कॉल, प्रलोभन देने के साथ ही अभद्र भाषा में की बातचीत
भोपाल: लव जिहादियाें पर जमकर बरसे सांसद शर्मा, कहा- मेरा जन्म दाढ़ी-टोपी से निपटने के लिए हुआ
भाेपाल में विहिप और बजरंग दल ने लगाए पोस्टर, बच्चों के भविष्य के लिए अब नाम पूछना ही पड़ेगा
अशोकनगर: सिद्ध आश्रम में कराये जा रहे तीन बाल विवाह प्रशासन ने रोके