Next Story
Newszop

इन 5 पेनी स्टॉक ने निवेशकों का किया जबरदस्त नुकसान, 76% तक तक गिरी कीमत, कहीं आपके पोर्टफोलियो में तो नहीं ये शेयर

Send Push
नई दिल्ली: वित्तीय वर्ष 2026 में कई पेनी स्टॉक ऐसे हैं, जिन्होंने निवेशकों का जबरदस्त नुकसान किया है. इन स्टॉक की कीमत 30 प्रतिशत से लेकर 70 प्रतिशत तक गिरी है. ऐसे में अगर आप भी पेनी स्टॉक खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको इन स्टॉक से बचना चाहिए.



हमने आपके लिए 5 पेनी स्टॉक की लिस्ट बनाई है, जिनकी कीमत 76 प्रतिशत तक गिरी है. हमने इस लिस्ट में उन पेनी स्टॉक को शामिल किया है, जिनका मार्केट कैप 1000 करोड़ रुपये से कम है और जिनकी कीमत 20 रुपये से कम है. साथ ही, इन स्टॉक में हाल ही में 5 लाख शेयरों तक का कारोबार भी हुआ है. हमने ये डेटा एसीई इ्क्विटी से लिया है.



Harshil Agrotechइस लिस्ट में पहला नाम हर्शिल एग्रोटेक का आता है. वित्तीय वर्ष 2026 में यह अब तक 76 प्रतिशत तक गिरा है. हालांकि शुक्रवार को इसमें तेज़ी आई थी और यह 0.78 प्रतिशत की रफ्तार के साथ 1.29 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. इस स्टॉक का मार्केट कैप 91.74 करोड़ रुपये है.



Sunshine Capitalइस लिस्ट में दूसरा नाम सनशाइन कैपिटल का आता है. वित्तीय वर्ष 2026 में यह अब तक 59 प्रतिशत तक गिरा है. शुक्रवार को इसमें गिरावट आई थी और यह 7.69 प्रतिशत के लोअर सर्किट के साथ 0.24 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. इस स्टॉक का मार्केट कैप 125.50 करोड़ रुपये है.



Spright Agroइस लिस्ट में तीसरा नाम स्प्राइट एग्रो लिमिटेड का आता है. वित्तीय वर्ष 2026 में यह अब तक 56 प्रतिशत तक गिरा है. शुक्रवार को इसमें गिरावट आई थी और यह 4.81 प्रतिशत के लोअर सर्किट के साथ 1.78 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. इस स्टॉक का मार्केट कैप 190.73 करोड़ रुपये है.



Shangar Decorइस लिस्ट में चौथा नाम शंगार डेकोर लिमिटेड का आता है. वित्तीय वर्ष 2026 में यह अब तक 53 प्रतिशत तक गिरा है. हालांकि शुक्रवार को इसमें तेज़ी आई थी और यह 1.96 प्रतिशत की रफ्तार के साथ 0.52 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. इस स्टॉक का मार्केट कैप 25.46 करोड़ रुपये है.



Pradhinइस लिस्ट में पांचवा नाम प्रधिन लिमिटेड का आता है. वित्तीय वर्ष 2026 में यह अब तक 44 प्रतिशत तक गिरा है. शुक्रवार को इसमें गिरावट आई थी और यह 3.23 प्रतिशत के लोअर सर्किट के साथ 0.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. इस स्टॉक का मार्केट कैप 30.44 करोड़ रुपये है.

Loving Newspoint? Download the app now