Top News
Next Story
Newszop

15 रु प्राइस वाले इस Penny Stock में लगा अपर सर्किट, शेयरों ने बनाया नया 52 वीक हाई

Send Push
नई दिल्ली: शेयर बाजार में पिछले कई दिनों से गिरावट का दौर जारी है. लेकिन कुछ ऐसी स्मॉलकैप कंपनियां है, जिनके शेयरों ने इस दौर में भी निवेशकों मोटा रिटर्न दिया है. हालांकि पेनी स्टॉक में निवेशक करना खतरे से खाली नहीं होता है. इन स्टॉक में जब जब तक बढ़त दर्ज की जा रही है,तब तक तो ठीक है. जब इनमें गिरावट आती है तो लगातार कई कारोबारी सत्रों तक जारी रहती है. हालांकि इस निवेशकों में रिस्क उठाने की क्षमता होती है, उन्हें ये मालामाल भी कर देते हैं. 13 प्रतिशत से अधिक की आई तेजी ऐसे ही एक स्मॉलकैप कंपनी Shelter Infra के शेयरों में भारी उछाल दर्ज किया गया है. सेल्टर इंफ्रा के शेयरों में आज 13 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई. मंगलवार को यह पेनी स्टॉक अपने पिछले बंद 13.20 रुपये से 13 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 14.95 रुपये के लेवल पर बंद हुए, जबकि 14.98 रुपये के लेवल पर पहुंचकर अपना 52 वीक हाई लेवल बनाए हैं. इस स्टॉक का 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर 8.20 रुपये है. एक साल में 37 फीसदी का रिटर्न सेल्टर इंफ्रा के शेयर अपने निवेशकों को पिछले एक महीने में 25 प्रतिशत का रिटर्न दिए हैं. 16 सितंबर 2024 को इसके शेयरों का भाव 12.01 रुपये था, जो आज 14.95 रुपये के लेवल पर बंद हुए हैं. वहीं, 6 महीने की अवधि में निवेशकों को 35 फीसदी से अधिक का रिटर्न मिला है. हालांकि पिछले एक साल के दौरान बहुत ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई है. इसने 12 महीनों में मात्र 37 फीसदी का मुनाफा दिया है. इस स्टॉक ईयर टू डेट (YTD) 22 प्रतिशत से अधिक है. अस्वीकरण : इस लेख में निवेश विशेषज्ञों और ब्रोकिंग कंपनियों की तरफ से जानकारी दी गई है, वे इकनॉमिक टाइम्स हिंदी का प्रतिनिधित्व नहीं करते. निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले आप सर्टीफाइड एक्सपर्ट से अवश्य सलाह लें.
Loving Newspoint? Download the app now