Top News
Next Story
Newszop

डिफेंस PSU Cochin Shipyard के शेयरों में भारी गिरावट, सरकार OFS के जरिए बेच रही 5% हिस्सेदारी

Send Push
नई दिल्ली: डिफेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी Cochin Shipyard के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई है. सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी कोचीन शिपयार्ड के शेयर 5 प्रतिशत टूटे हैं. शेयरों में इतनी गिरावट कंपनी की हिस्सेदारी बेचने के ऐलान के बाद आई है. दरअसल, सरकार ऑफर फॉर सेल के जरिए कोचीन शिपयार्ड की 5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी, जिसके लिए 1,540 का फ्लोर प्राइस सेट किया गया है. करीब 2,026 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी बेचने के लिए दो दिवसीय ऑफर फॉर सेल (OFS) आज ओपन हो गया है. ओपन हुआ OFS बुधवार कोचीन शिपयार्ड के शेयर 1671.95 रुपये के अपने पिछले बंद से लगभग पांच प्रतिशत गिरकर 1590 रुपये के नीचले स्तर पर पहुंच गए.ओएफएस के लिए तय किया गया 1,540 रुपये प्रति शेयर का फ्लोर प्राइस मंगलवार के बंद भाव 1,673 रुपये से 8% कम है. मंगलवार को एनएसई पर शेयर सोमवार के बंद भाव से 48.60 रुपये या 3% की बढ़त के साथ बंद हुआ था. बेस इश्यू में 2.5% इक्विटी हिस्सेदारी की बिक्री शामिल है, जिसमें 65,77,020 शेयर बेचे जाएंगे, साथ ही 2.5% का ग्रीन शू ऑप्शन भी है. ऑफर फॉर सेल (OFS) आज नॉन रिटेल इंवेस्टर्स के लिए खुला है, जबकि गुरुवार को खुदरा निवेशकों और कंपनी के कर्मचारियों के लिए ओपन होगा. गिरावट के बाद 1 साल में 200 प्रतिशत से अधिक रिटर्न बता दें कि डिफेंस स्टॉक कोचीन शिपयार्ड के शेयर इस साल जुलाई में अपने 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर 2,979.45 रुपये से करीब 80 फीसदी गिर चुके हैं. पिछले एक महीने के दौरान इसके शेयरों में 10 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि 6 महीने में निवेशकों को 44 प्रतिशत का मुनाफा हुआ है. एक साल की बात करें तो, इसने अपने शेयरधारकों का पैसा तीन गुना करते हुए 215 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. मौजूदा कैलेंडर साल यानी 2024 में अबतक इसने 146 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
Loving Newspoint? Download the app now