नई दिल्ली: वैसे सिगरेट पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। इसके बावजूद बाजार में सिगरेट के डिब्बे पर वैधानिक चेतावनी प्रिंट करके सिगरेट कंपनियां खुलेआम सिगरेट बेचती है। मार्लबोरो, फोर स्क्वेयर, रेड एंड व्हाइट, कैवेंडर्स और टिपटिप वे सिगरेट ब्रांड्स है। जिनका काफी अधिक सेवन किया जाता है। इन ब्रांड्स के सिगरेट को मशहूर कंपनी गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया (Godfrey Phillips India) के द्वारा बनाया किया जाता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि गॉडफ्रे फिलिप्स कंपनी के सिगरेट ब्रांड्स जितने फेमस है उतने ही इस कंपनी के शेयर भी। दलाल स्ट्रीट पर लिस्टेड इस शेयर में पिछले 6 महीने में भारी खरीदारी के चलते इसका भाव 98% तक बढ़ गया है। जिससे इन्वेस्टर्स के मजे हैं लेकिन कहानी अभी खत्म नहीं हुई है अब कंपनी ने अपने इन्वेस्टर्स के लिए बड़े सरप्राइज का ऐलान किया है।
सरप्राइज क्या है?सिगरेट निर्माता कंपनी गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया के बोर्ड मेंबर ने आगामी 4 अगस्त 2025 को होने वाली बोर्ड मीटिंग में निवेशकों के लिए पहली बार बोनस शेयर देने के प्रस्ताव पर विचार करेगी। कंपनी ने पहले ही बता दिया है कि अगर बोनस शेयर का ऐलान किया जाएगा तो इसका अनुपात दो अनुपात एक (2:1) होगा।
कितने मिलेंगे Bonus Share?यानी गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया के ₹2 की फेस वैल्यू वाले हर एक मौजूदा शेयर पर कंपनी 2 नए बोनस शेयर जारी करेगी। आसान भाषा में कहे तो अगर आपके पास इस कंपनी का एक शेयर मौजूद है तो आपको दो बोनस शेयर दिए जाएंगे ध्यान रहे बोनस शेयर देने पर शेयर की कीमत को उसी अनुपात में एडजस्ट कर दिया जाता है।
गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया कंपनी की तरफ से आई जानकारी के मुताबिक बोनस शेयर के ऊपर अप्रूवल मिल जाने के बाद कंपनी बोनस के संबंध में एक्स डेंट और रिकॉर्ड डेट की भी घोषणा करेगी।
आगामी 4 अगस्त को होने वाली इस बैठक में कंपनी फाइनेंशियल ईयर 2026 के जून क्वार्टर रिजल्ट को भी जारी करने के प्रस्ताव पर सभी से अप्रूवल लेगी।
पिछले वर्ष सिगरेट कंपनी गॉडफ्रे फिलिप्स तब चर्चा में आ गई थी जब उन्होंने 1 साल के भीतर में करीब ₹35 प्रति शेयर के हिसाब से इंटरिम डिविडेंड और 56 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया था।
गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया कंपनी के आगामी 4 जुलाई के मीटिंग से पहले शेयर में मोमेंटम तेजी से बढ़ा है बीते मंगलवार को शेयर 2.89 प्रतिशत की शानदार तेजी के साथ 8942 रुपए के भाव पर कारोबार करके बंद हुआ है। पिछले 1 वर्ष भी यह शेयर 107% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 5 साल में 875% रिटर्न दिया है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
सरप्राइज क्या है?सिगरेट निर्माता कंपनी गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया के बोर्ड मेंबर ने आगामी 4 अगस्त 2025 को होने वाली बोर्ड मीटिंग में निवेशकों के लिए पहली बार बोनस शेयर देने के प्रस्ताव पर विचार करेगी। कंपनी ने पहले ही बता दिया है कि अगर बोनस शेयर का ऐलान किया जाएगा तो इसका अनुपात दो अनुपात एक (2:1) होगा।
कितने मिलेंगे Bonus Share?यानी गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया के ₹2 की फेस वैल्यू वाले हर एक मौजूदा शेयर पर कंपनी 2 नए बोनस शेयर जारी करेगी। आसान भाषा में कहे तो अगर आपके पास इस कंपनी का एक शेयर मौजूद है तो आपको दो बोनस शेयर दिए जाएंगे ध्यान रहे बोनस शेयर देने पर शेयर की कीमत को उसी अनुपात में एडजस्ट कर दिया जाता है।
गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया कंपनी की तरफ से आई जानकारी के मुताबिक बोनस शेयर के ऊपर अप्रूवल मिल जाने के बाद कंपनी बोनस के संबंध में एक्स डेंट और रिकॉर्ड डेट की भी घोषणा करेगी।
आगामी 4 अगस्त को होने वाली इस बैठक में कंपनी फाइनेंशियल ईयर 2026 के जून क्वार्टर रिजल्ट को भी जारी करने के प्रस्ताव पर सभी से अप्रूवल लेगी।
पिछले वर्ष सिगरेट कंपनी गॉडफ्रे फिलिप्स तब चर्चा में आ गई थी जब उन्होंने 1 साल के भीतर में करीब ₹35 प्रति शेयर के हिसाब से इंटरिम डिविडेंड और 56 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया था।
गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया कंपनी के आगामी 4 जुलाई के मीटिंग से पहले शेयर में मोमेंटम तेजी से बढ़ा है बीते मंगलवार को शेयर 2.89 प्रतिशत की शानदार तेजी के साथ 8942 रुपए के भाव पर कारोबार करके बंद हुआ है। पिछले 1 वर्ष भी यह शेयर 107% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 5 साल में 875% रिटर्न दिया है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
18 साल पुराना लव लेटर सोशल मीडिया पर छाया
आयुष म्हात्रे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत अंडर-19 टीम की अगुवाई करेंगे
Maharashtra News: पत्नी का पड़ोसी के साथ था चक्कर, टेंशन में पति ने दे दी जान
मौसा ने तोड़ा भरोसे काˈ रिश्ता, भांजी के कमरे में घुसकर की घिनौनी हरकत, शिकायत करने पर पिता और चाचा ने भी बना लिया
दंपति में चल रही थी लड़ाई, पत्नी ने बुलाई पुलिस, पति तीसरी मंजिल से कूदा... कानपुर में दर्दनाक घटना