नई दिल्ली: बुधवार को स्टॉक मार्केट खुलने के बाद रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनी का कीस्टोन रियलटर्स लिमिटेड के शेयरों में बड़ी हलचल की संभावना बढ़ती हुई दिख रही है।दरअसल, मंगलवार को कंपनी ने जानकारी दी है कि ऑफर फॉर सेल के जरिए कीस्टोन रियलटर्स कंपनी के प्रमोटर्स कंपनी के करीब 3.63% हिस्सेदारी को बेचने के लिए तैयार है।
कितना शेयर बिकेगा?जानकारी के मुताबिक कंपनी के तीन प्रमोटर्स बोमन रुस्तम ईरानी, चंद्रेश दिनेश मेहता और पर्सी चौधरी मिलकर के करीब 3.63% हिस्सेदारी को 251.7 करोड़ रुपए में सेल करना चाहते हैं। Keystone Realtors Ltd कंपनी की 3.63% हिस्सेदारी को शेयर में बदले तो यह करीब 4576000 शेयर होते है।
10% डिस्काउंट पर ऑफर फॉर सेलऑफर फॉर सेल के लिए कीस्टोन रियलटर्स की हर एक शेयर को 550 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से बेचने के लिए फ्लोर प्राइस सेट किया गया है। जो मंगलवार के बंद भाव 612 रुपए की तुलना में देखा जाए तो 10 फ़ीसदी के डिस्काउंट पर है।
सितंबर क्वार्टर में कंपनी का अच्छा परफॉर्मेंसकीस्टोन रियलटर्स कंपनी ने हाल में ही सितंबर क्वार्टर का बिजनेस अपडेट जारी किया था। जिसमें कंपनी की सेल्स बुकिंग 776 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गई है जो सालाना आधार पर 9 फ़ीसदी की ग्रोथ है। सितंबर क्वार्टर में कीस्टोन रियलटर्स का प्री सेल्स 763 करोड़ रुपए है।
शेयर का परफॉर्मेंसमंगलवार को कीस्टोन रियलटर्स शेयर 612 रुपए के लेवल पर कारोबार करके बंद हुआ है। पिछले 1 साल में यह रियल एस्टेट स्टॉक 13% का नेगेटिव रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप 7718 करोड़ रुपए है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
कितना शेयर बिकेगा?जानकारी के मुताबिक कंपनी के तीन प्रमोटर्स बोमन रुस्तम ईरानी, चंद्रेश दिनेश मेहता और पर्सी चौधरी मिलकर के करीब 3.63% हिस्सेदारी को 251.7 करोड़ रुपए में सेल करना चाहते हैं। Keystone Realtors Ltd कंपनी की 3.63% हिस्सेदारी को शेयर में बदले तो यह करीब 4576000 शेयर होते है।
10% डिस्काउंट पर ऑफर फॉर सेलऑफर फॉर सेल के लिए कीस्टोन रियलटर्स की हर एक शेयर को 550 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से बेचने के लिए फ्लोर प्राइस सेट किया गया है। जो मंगलवार के बंद भाव 612 रुपए की तुलना में देखा जाए तो 10 फ़ीसदी के डिस्काउंट पर है।
सितंबर क्वार्टर में कंपनी का अच्छा परफॉर्मेंसकीस्टोन रियलटर्स कंपनी ने हाल में ही सितंबर क्वार्टर का बिजनेस अपडेट जारी किया था। जिसमें कंपनी की सेल्स बुकिंग 776 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गई है जो सालाना आधार पर 9 फ़ीसदी की ग्रोथ है। सितंबर क्वार्टर में कीस्टोन रियलटर्स का प्री सेल्स 763 करोड़ रुपए है।
शेयर का परफॉर्मेंसमंगलवार को कीस्टोन रियलटर्स शेयर 612 रुपए के लेवल पर कारोबार करके बंद हुआ है। पिछले 1 साल में यह रियल एस्टेट स्टॉक 13% का नेगेटिव रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप 7718 करोड़ रुपए है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
वनडे सीरीज से पहले पर्थ पहुंची भारतीय टीम, रोहित-कोहली एक साथ आए नजर, कप्तान शुभमन गिल भी दिखे
भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने को तैयार, टेक्नोलॉजी से आएगी ग्रोथ : आईबीएम इंडिया के एमडी
Supreme Jolt To Telangana Govt On Reservation: स्थानीय निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण बढ़ाने पर तेलंगाना की कांग्रेस सरकार को सुप्रीम कोर्ट से भी झटका, हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ की थी अपील
भूकंप से दहला इंडोनेशिया, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.7 रिकॉर्ड
(संशोधित)मप्र के पांढुर्णा में ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, महाराष्ट्र के 3 किसानों की मौत