आज अक्षय तृतीया है. इस दिन सोने की खरीदारी करना काफी शुभ माना जाता है. आज के दिन कई लोग सोना खरीदने वाले हैं. ऐसे में अगर आप भी आज अक्षय तृतीया के अवसर पर सोना खरीदना का प्लान बना रहे हैं, तो आपको सोना खरीदने से पहले सोने की शुद्धता से समझौता नहीं करना चाहिए. सोना खरीदते समय आपको सोने की शुद्धता के बारे में जरूर जान लेना चाहिए. इसे चेक करने का तरीका बेहद आसान है. आइए जानते हैं. चेक करें हॉलमार्क का निशानसबसे पहले सोना खरीदने से पहले सोने के ऊपर हॉलमार्क का निशान जरूर चेक करें. यह एक तिकोना निशान होता है, जो सोने की शुद्धता की गारंटी देता है. HUID नंबर की जांच करेंसोना खरीदने से पहले सोने पर हॉलमार्क का निशान और एक नंबर जरूर चेक करें. यह नंबर 6 अंक का एक नंबर होता है. इस नंबर को यूनिक कोड हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन (HUID) कहा जाता है. यह काम भारत सरकार की संख्या ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) द्वारा किया जाता है. सोने पर दिए गए HUID नंबर को आप BIS ऐप की मदद से काफी आसानी से सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं. BIS ऐप से ऐसे चेक करें सोने की शुद्धता
- सबसे पहले Apple App Store या Google Play Store से BIS CARE ऐप डाउनलोड करें.
- ऐप में Verify HUED वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और HUID नंबर दर्ज करें.
- इसके बाद आपको सोनी की शुद्धता का पता लग जाएगा. इसमें आपको सोने की पूरी जानकारी मिल जाएगी.
You may also like
विजय केडिया के पोर्टफोलियो में शामिल ये स्मॉलकैप स्टॉक अचानक से 10% उछला, कंपनी डिविडेंड का भी देगी गिफ्ट, मुनाफा भी बढ़ा
पाकिस्तानी विस्थापितों के इलाक़े आनन्दगढ़ निवासी दुश्मन से दो-दो हाथ करने के लिए हर पल तैयार
पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक्शन मोड में आई Bhajanlal सरकार, अचानक बुला ली है बैठक, इस बात पर बन सकती है सहमति
कोटा मंडल में यात्री सुविधाओं की बढ़ोतरी के लिए विशेष पहल : छह स्टेशनों पर खोले जा रहे अतिरिक्त 10 बहुउद्देशीय स्टॉल
लोको पायलटों को दी जा रही बेहतरीन सुविधाएं, वर्किंग कंडीशन में आया है सुधार