आगरा के पिनाहट क्षेत्र में एक किसान ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। बताया गया है कि किसान ने अपनी पत्नी का गला काटकर बेरहमी से हत्या की। इसके बाद वह शव के पास बैठा रहा। जब परिवार के अन्य सदस्य घर पहुंचे, तब उन्हें इस भयानक घटना का पता चला।
यह घटना गांव झोरियां में हुई, जहां पति और पत्नी दोनों खेत से बाजरे की फसल काटकर लौटे थे। अचानक उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके दौरान पति ने सब्जी काटने वाले हसिये से पत्नी का गला काट दिया। इसके बाद वह वहीं शव के पास बैठ गया।
जब परिवार के अन्य सदस्य घर पहुंचे, तो उन्होंने महिला की खून से सनी लाश देखी और उनके होश उड़ गए। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव के निवासियों का कहना है कि आरोपी मानसिक रूप से बीमार है और उसका इलाज चल रहा है।
You may also like
जेल में शुरू हुई थी इस क्रिकेटर` की Love Story, सजा काटते-काटते वकील को ही पटा लिया था
सूचना का अधिकार सशक्त हथियार, जनजागरूकता जरूरी : पीएन द्विवेदी
आईएमए ब्लड बैंक के सहयोग से मंडल रेल चिकित्सालय में लगा रक्तदान शिविर, 35 व्यक्तियों ने किया रक्तदान
पिता ने कहा कमाकर दिखाओ YouTube पर` सीखी तरकीब… तमंचा चाकू लेकर साइकिल से लूटने पहुंचा SBI बैंक
राशिफल 2 अक्टूबर 2025: सफलता के लिए अनुशासन और संतुलन का महत्व