अजगर का नाम सुनते ही लोगों में डर पैदा हो जाता है। हाल ही में बिहार के पश्चिमी चंपारण के बगहा में एक ऐसा ही डरावना दृश्य देखने को मिला। रिहायशी क्षेत्र में एक विशाल अजगर के मिलने से वहां अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि यह अजगर लगभग 20 फीट लंबा है। स्थानीय निवासियों ने काफी प्रयास और सावधानी से इसे पकड़ लिया और बाद में वन विभाग को सौंप दिया। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है।
अजगर का ठिकाना और ग्रामीणों की चिंता
यह घटना थाना क्षेत्र के वार्ड-28 में हुई, जहां संजय कुमार के घर के पीछे से अजगर को पकड़ा गया। इस क्षेत्र में कई बार मुर्गे, मुर्गियां और बकरियां गायब हो चुकी थीं, जिन्हें अजगर ने अपना शिकार बना लिया था। हालांकि, किसी भी इंसान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है।
संजय कुमार ने बताया कि पिछले छह महीनों में मोहल्ले में कई जानवर अचानक गायब हो गए थे, लेकिन किसी को यह नहीं पता था कि इस इलाके में एक विशाल अजगर भी हो सकता है। वार्ड पार्षद अजय नाथ ने कहा कि शुरुआत में अजगर का डर था, लेकिन कुछ समय बाद कुछ लोगों ने साहस दिखाते हुए इसे पकड़ लिया। रेंजर मनोज कुमार ने बताया कि बाढ़ के पानी के कारण अजगर कई इलाकों में पहुंच जाते हैं।
You may also like
महिलाओं की हर छुपी तकलीफˈ का इलाज इन 5 देसी दानों में है छिपा लेकिन सही तरीका जानना ज़रूरी है
स्कूल से बहाने सेˈ निकलीˈ दो टीचर्स, 7 दिन बाद लौटी ऐसी जिद लिए कि पुलिस और परिजन दोनो हुए परेशान
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी का डेब्यू गाना चर्चा में
सुहागरात के बाद नहीं मिलेˈ खून के निशान तो सास ने बहू की वर्जिनिटी पर उठाए सवाल मानसिक प्रताड़ना से टूटी महिला ने उठा लिया ये कदम
हर दिन घी खाएं याˈ मक्खन? स्टडीज़ ने खोले बड़े राज़. ये पढ़कर खुद तय कर पाएंगे सेहतमंद ऑप्शन