Electricity bills increase: दिल्ली के लोगों को बड़ा झटका लगने वाला है। अधिकारियों ने बताया है कि मई-जून की अवधि में उपभोक्ताओं के बिजली बिल में 7 से 10 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। डीईआरसी ने तीनों बिजली वितरण कंपनियों को इसकी अनुमति दे दी है।
बिजली वितरण कंपनियों द्वारा पीपीएसी शुल्क में बदलाव के कारण मई-जून की अवधि में दिल्ली में बिजली उपभोक्ताओं के बिजली बिल में 7 से 10 प्रतिशत की वृद्धि होगी। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। ।
पावर परचेज एडजस्टमेंट चार्ज (PPAC) का मतलब है कोयला और गैस जैसे ईंधन की लागत में वृद्धि के कारण बिजली उत्पादन कंपनियों द्वारा वहन की जाने वाली वृद्धि। इसे बिजली वितरण कंपनियों द्वारा उपभोक्ताओं से वसूला जाता है। इसे बिजली बिल के निश्चित शुल्क और ऊर्जा शुल्क (बिजली की कितनी यूनिट इस्तेमाल की गई) में प्रतिशत के रूप में जोड़ा जाता है।
दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (डीईआरसी) ने तीनों बिजली वितरण कंपनियों को अक्टूबर से दिसंबर 2024 के बीच खर्च किए गए बिजली खरीद समायोजन शुल्क (पीपीएसी) को मई-जून 2025 में उपभोक्ताओं से वसूलने की अनुमति दी थी।
पीपीएसी दरें बीआरपीएल के लिए 7.25 प्रतिशत, बीवाईपीएल के लिए 8.11 प्रतिशत और टीपीडीडीएल के लिए 10.47 प्रतिशत तय की गई हैं। डीईआरसी द्वारा मंजूर की गई इस वृद्धि पर बिजली वितरण कंपनियों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
You may also like
'ना डीजे बजाओ और ना ही चीयरलीडर्स नचाओ' बाकी के IPL मैचों के लिए गावस्कर ने की BCCI से अपील
मैंगो एक्सपो में चमका दुनिया का सबसे महंगा आम, 1 किलो की कीमत 2 लाख रुपये
सेना के जज्बे को सलाम के लिए निकाली गई 'भारत शौर्य तिरंगा यात्रा': बृजेश पाठक
भारत-पाक सीजफायर के बाद श्रीनगर से जल्द रवाना होगा हज यात्रियों का दूसरा जत्था
कर्नल सोफिया कुरैशी का अपमान करने वाले मंत्री विजय शाह बर्खास्त हों : एमआरएम राष्ट्रीय संयोजक शाहिद सईद