Poisonous Frogs Found At Colombia Airport: बोगोटा एयरपोर्ट (Bogota Airport) पर एक महिला के लगेज में 130 जहरीले मेंढक मिले हैं, जिसके बाद उस पर वाइल्ड लाइफ ट्रैफिकिंग का आरोप लगाया गया है. कोलंबियाई पुलिस को ये हार्लेक्विन मेंढक छोटे फिल्म डिब्बों में मिले थे. अधिकारियों ने बताया कि महिला साओ पाउलो जा रही थी और उसने बताया कि ये मेंढक उसे दक्षिणी कोलंबिया के एक स्थानीय समुदाय ने तोहफे में दिए थे. पुलिस के अनुसार, ये मेंढक लुप्तप्रायः प्रजाति हैं और इनकी कीमत $1,000 (83 हजार रुपये) प्रति मेंढक तक हो सकती है. जहरीले मेंढक ले जाते हुए पकड़ी […]
Poisonous Frogs Found At Colombia Airport: बोगोटा एयरपोर्ट (Bogota Airport) पर एक महिला के लगेज में 130 जहरीले मेंढक मिले हैं, जिसके बाद उस पर वाइल्ड लाइफ ट्रैफिकिंग का आरोप लगाया गया है. कोलंबियाई पुलिस को ये हार्लेक्विन मेंढक छोटे फिल्म डिब्बों में मिले थे. अधिकारियों ने बताया कि महिला साओ पाउलो जा रही थी और उसने बताया कि ये मेंढक उसे दक्षिणी कोलंबिया के एक स्थानीय समुदाय ने तोहफे में दिए थे. पुलिस के अनुसार, ये मेंढक लुप्तप्रायः प्रजाति हैं और इनकी कीमत $1,000 (83 हजार रुपये) प्रति मेंढक तक हो सकती है.
जहरीले मेंढक ले जाते हुए पकड़ी गई महिला बोगोटा के हवाई अड्डे पर पुलिस ने एक महिला को रोका, जिसके सूटकेस में 130 जहरीले मेंढक मिले थे. महिला का नाम तो बताया नहीं गया है, लेकिन वो एल डोराडो हवाई अड्डे से छोटे-छोटे डिब्बों में छुपाकर 130 हार्लेक्विन ज़हर वाले मेंढक ले जाने की कोशिश कर रही थी. पुलिस के अनुसार, ये मेंढक कोलंबिया के ही रहने वाले हैं और एक लुप्तप्रायः प्रजाति हैं. साथ ही उन्हें दुनिया के सबसे जहरीले उभयचर प्राणियों में से एक माना जाता है.
बैग में एक जार में कर रखे थे बंद पुलिस का कहना है कि 37 साल की ये महिला इन मेंढकों को छिपाकर साओ पाउलो (ब्राजील) ले जाने की कोशिश कर रही थी. राष्ट्रीय पुलिस कोलंबिया गणराज्य ने जानकारी दी कि, “ये लुप्तप्रायः प्रजाति अंतरराष्ट्रीय बाजारों में इकट्ठे करने वालों के बीच खास है, जो इनकी खूबसूरती और कोलंबिया के खास जंगलों में पाए जाने के चलते इनके लिए हजार डॉलर तक चुकाते हैं.” महिला ने पुलिस को बताया कि ये मेंढक उसे कोलंबिया के पश्चिमी इलाके नारिनो के लोगों ने तोहफे में दिए थे. लेकिन इतनी बड़ी संख्या में मेंढक और महिला के बयान को लेकर पुलिस को शक है. फिलहाल, महिला पर वन्यजीव तस्करी के आरोप लगाए गए हैं.
You may also like
अखिलेश यादव ने जिलाधिकारियों पर उठाए सवाल, एफिडेविट मामले में जांच की मांग
आज इन 4 राशियों पर मंडरा रहा है नुकसान का खतरा, ज़रा सी लापरवाही कर सकती है बड़ा नुकसान
60KG सब्जी45KG चावल25KG दाल40 मुर्गे सब एक दिन में चट करˈ जाता है दुनिया का सबसे बड़ा परिवार
सृष्टि से पहले भगवान शिव थे या भगवान विष्णु? वीडियो में जानें पुराणों में वर्णित रहस्य और शास्त्रीय प्रमाण
मधुबनी में दिनदहाड़े एटीएम लूट की कोशिश, चार नकाबपोश अपराधी फरार