लोग बालो की समस्या से काफ़ी परेशान हैं। जैसे की बाल झड़ना या बाल रहना ही ना, गंजे हो जाना आदि तो उन सबके लिए एक बहुत ही आसान सा कारगर उपाय। जरूर आजमाएं-
बनाने की विधिकनेर के 60-70 ग्राम पत्ते (लाल या पीली दोनों में से कोई भी या दोनों ही एक साथ ) ले के उन्हें पहले अच्छे से सूखे कपडे से साफ़ कर लें ताकि उनपे जो मिटटी है वो निकल जाये.,. अब एक लीटर सरसों का तेल या नारियल का तेल या जैतून का तेल ले के उसमे पत्ते काट काट के डाल दें. अब तेल को गरम करने के लिए रख दें. जब सारे पत्ते जल कर काले पड़ जाएँ तो उन्हें निकाल कर फेंक दें और तेल को ठण्डा कर के छान लें और किसी बोटल में भर के रख लें।
प्रयोग करने का तरीका
रोज़ जहाँ जहाँ पर भी बाल नहीं हैं वहां वहां थोडा सा तेल ले के बस 2 मिनट मालिश करनी है और बस फिर भूल जाएँ अगले दिन तक. ये आप रात को सोते हुए भी लगा सकते हैं और दिन में काम पे जाने से पहले भी।
परिणामबस एक महीने में आपको असर दिखना शुरू हो जायेगा. सिर्फ 10 दिन के अन्दर अन्दर बाल झड़ने बंद हो जायेंगे या बहुत ही कम और नए बाल भी एक महीने तक आने शुरू हो जायेंगे।
ये उपाय पूरी तरह से tested है.. हमने कम से कम भी 10 लोगो पे इसका सफल परीक्षण किया है… एक औरत के 14 साल से बाल झड़ने बंद नहीं हो रहे थे. इस तेल से मात्र 6 दिन में बाल झड़ने बंद हो गये..65 साल तक के आदमियों के बाल आते देखे हैं इस प्रयोग से। आप भी लाभ उठायें और अगर किसी को फरक पड़े तो जरुर बताये। धन्यवाद…
कृपया ध्यान दे
पीले पत्ते वही ले जो पेड़ पर पक कर पीले हो जाये, पीले होने के बाद वो थोड़ा लाल भी हो जाते है, वो भी ले सकते है। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। ।
You may also like
सैफ़ अली ख़ान पर हमले के आरोपी के पिता का बयान: CCTV फुटेज में दिख रहा व्यक्ति मेरा बेटा नहीं
बरेली में IPS अधिकारी पर हमले के मामले में चार कांस्टेबल दोषी ठहराए गए
“केले का छिलका निकालने का सही तरीका ऊपर से नहीं, नीचे से निकालें!⌄ “ > ≁
अगर आप भी खाते हैं खाने के बाद मीठे व्यंजन तो हो जाएं सावधान! इससे हो सकती हैं ये पांच गंभीर समस्याएं “ > ≁
खरबूजे जैसा सिर..ओवर साइज बेबी, जब नवजात बच्चे का वजन देख बेहोश हो गई नर्स‹ ˠ