मधुमक्खियां फूलों से पराग के कण निकाल उनसे शहद बनाने के लिए जानी जाती है। आप ने इन्हें फूलों के ऊपर मंडराते हुए कई बार देखा होगा। हवा में उड़ते हुए और छत्ते पर भीन भिनाते हुए भी बहुत सी बार देख लिया होगा। लेकिन क्या आप ने कभी किसी मधुमक्खी को सोडा की बोतल खोलते देखा है?
दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर दो मधुमक्खियों (Bees) का सोडा की बोतल (Soda Bottle) खोलने का एक वीडियो बड़ा वायरल हो हरा है। इस वीडियो में टीम वर्क (Teamwork) क्या होता है ये भी सीखने को मिलता है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दो मधुमक्खियां सोडा की बोतल के ढक्कन को आपस में मिलकर खोल देती है। ये दोनों एक एक तरफ बैठ जाती हैं और फिर धीरे धीरे ताकत लगा ढक्कन घुमाने लगती है। जल्द ही ये ढक्कन खुलकर जमीन पर गिर जाता है।
दो छोटी मधुमक्खियों का इस तरह एक सोडा बोतल का ढक्कन खोलना काफी सरप्राइजिंग चीज होती है। ऐसा नजारा रोज रोज देखने को नहीं मिलता है। आप ने भी ऐसा कुछ शायद ही पहले कभी देखा होगा। यह वीडियो महज 11 सेकंड का है जिसे अभी तक तीस लाख से अधिक लोग देख चुके हैं।
इस वायरल वीडियो (Viral Video) को ट्विटर (Twitter) पर Buitengebieden नामक अकाउंट ने शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा – दो मधुमक्खियों ने मिलकर सोडा बोतल खोल दी। इस कैप्शन के साथ उन्होंने आश्चर्यचकित होने वाला एक इमोजी भी बनाया है।
You may also like
अक्षय तृतीया पर राजस्थान के इन 18 गांवों में नहीं बजती शहनाइयां और ना ही मंदिर की घंटियां, वजह जानकर हो जाएंगे उदास
बस रोककर नमाज पढ़ने वाले ड्राइवर के खिलाफ विवाद, मंत्री बोले- जांच करेंगे
मेरठ का अजब-गजब मामला: पति की दाढ़ी से थी नफरत, क्लीन शेव देवर संग हुई फरार, अब मांग रही 5 लाख!
गायों के पेट में यहां कर रहे सुराख, वजह जानकर आप रह जाएंगे हैरान 〥
प्रधानमंत्री मोदी तीन राज्यों के दो दिवसीय दौरे पर आज से, सबसे पहले मुंबई में करेंगे वेव्स का उद्घाटन