एक जमाना था जब रुपये की कीमत काफी कम थी और चीजें बेहद कम दाम में मिल जाती थीं. आपने अपने माता-पिता या दादा-नाना से उनके दौर के किस्से सुने होंगे जब 1 रुपये में इतना कुछ मिल जाता था कि आज के समय में सोचा भी नहीं जा सकता.
उस दौर में सोने की कीमत भी काफी कम थी. इन दिनों एक सोने के गहने का बिल (1959 gold bill viral) वायरल हो रहा है. इस बिल में 1 तोले सोने की कीमत बताई गई है. जब आप ये बिल देखेंगे, तो आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी! इंस्टाग्राम अकाउंट @upscworldofficial पर हाल ही में एक फोटो पोस्ट की गई है जो 1959 के दौर के एक बिल की फोटो है. ये बिल किसी गहनों की दुकान का है. बिल में 1 तोले सोने की कीमत लगाई गई है, जिसे देखकर बहुत हैरानी हो रही है. आजकल 1 तोला सोना 70 हजार से ज्यादा रुपये का है. अब सोचिए कि आज से 66 साल पहले सोने की क्या कीमत रही होगी? आपको जानकर हैरानी होगी कि उस वक्त सोना बेहद सस्ता था, हालांकि, तब रुपये का मूल्य आज के हिसाब से कम भी था.
1 तोले की इतनी थी कीमत इस बिल में 1 तोले सोने की कीमत सिर्फ 113 रुपये बताई गई है. ये बिल मराठी में है. महाराष्ट्र के वामन निंबाजी अष्टेकर दुकान का ये बिल है. ग्राहक का नाम शिवलिंग आत्माराम है. उन्होंने कुल 909 रुपये के सोने-चांदी के आइटम उस वक्त खरीदे थे. फोटो के साथ सोशल मीडिया पर लिखा है कि आज के वक्त चॉकलेट इससे ज्यादा महंगी हो गई है, तब सोना इतना सस्ता था.
पोस्ट हो रहा है वायरल इस पोस्ट को 38 हजार लाइक्स मिल चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि उस दौर में चॉकलेट कितने रुपये का था, ये भी बता दो. एक ने कहा कि उस वक्त 113 रुपये की भी काफी वैल्यू थी, ये नहीं भूलना चाहिए. वहीं एक ने कहा कि एक ने कहा कि उस दौर में 1 पैसे की भी कीमत थी, आज के दौर में 100 पैसे गिरे रहें तो बहुत कम लोग होंगे जो उठाएंगे.
You may also like
Girl Have Sex with Dog: अचानक रात में रोमांटिक हुई महिला और फिर कुत्ते के साथ कर लिया सेक्स, वीडियो कर दिया सोशल मीडिया पर पोस्ट
महिलाओं के लिए खुशखबरी! 31 मई को भजनलाल सरकार देगी ढेर साड़ी सौगातें, अफसरों को जारी किये दिशा-निर्देश
महंगाई भत्ते के बकाया भुगतान पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हरकत में वित्त विभाग, पात्र कर्मचारियों की गिनती शुरू
एलन मस्क का ट्रंप प्रशासन से अलग होने का एलान, कहा-छोड़ रहा हूं वाशिंगटन
भरी बैठक में ADM पर फूटा पूर्व मंत्री का गुस्सा, खरी-खोटी सुनाते हुए बोले - 'हमारी सरकार आने दो फिर...'