नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में देश में जाति जनगणना कराने का फैसला लिया गया। इस फैसले पर अब कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने आई है। कांग्रेस ने कहा है कि सरकार ने यह फैसला उसके द्वारा लगातार उठाई जा रही मांग के बाद लिया गया है।
राहुल गांधी ने क्या कहावहीं, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। उन्होंने कहा कि हमने संसद में कहा था कि हम जाति जनगणना करवा कर ही रहेंगे। इसके साथ ही राहुल ने कहा कि हम 50 फीसदी आरक्षण की सीमा को भी तोड़ने वाले हैं।
राहुल ने आगे कहा कि हम केंद्र सरकार के इस फैसले का समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि ये सिर्फ पहला कदम है, अब हमें इससे आगे जाना है। केंद्र सरकार को तारीख बताना चाहिए कि इसे कब तक करवाया जाएगा।
यह भी पढ़ें-You may also like
IND s ENG: हार्दिक – अर्शदीप चेन्नई टी0 से बाहर, दो खूंखार खिलाड़ियों सहित तैयार हुई भारत की अजेय प्लेइंग इलेवन XI 〥
शादी की पहली रात जैसे ही मैं और मेरे पति मूड बना रहे थे वैसे ही दरवाजे पर जोर से दस्तक हुई … 〥
नकल करने वाले सावधान! एग्जाम हॉल में पकड़ा गया फोन, तो साल के लिए होंगे बैन, परीक्षा से ठीक पहले बड़ा ऐलान 〥
सरकारी नौकरी का सपना होगा सच: नगर पालिका वैकेंसी, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन, सैलरी ₹70,000 तक! 〥
गरीब का दिल सच में बड़ा होता है, फलवाली अम्मा ने बंदर को प्यार से प्लेट में खिलाए अंगूर – Video 〥