Glowing Skin: कहते हैं खूबसूरती भगवान देता है लेकिन इसकी हिफाजत करना हम इंसानों का काम है, इसलिए बहुत जरूरी है कि हम अपनी स्किन की देखरेख करते रहे। ताकि हमारी त्वचा पर कोई भी प्रॉब्लम ना आ पाए। चेहरे की देखरेख करने के लिए केमिकल युक्त पदार्थों की बजाय घरेलू नुस्ख़े का इस्तेमाल करें तो ज्यादा बेहतर होगा।
चेहरे के लिए कच्चा दूध वरदान माना गया है और अगर कच्चे में कुछ चीजें मिला ले तो ये चेहरे के लिए अमृत की तरह काम करता है। आईए जानते हैं कच्चे दूध में गुलाब जल मिलाकर लगाने से चेहरे पर क्या प्रभाव दिखते हैं?
त्वचा में निखार लाता है गुलाब जल और कच्चे दूध का मिश्रणकच्चे दूध को गुलाब जल के साथ मिलाकर लगाने से स्किन के लिए ये एक अच्छे टोनर की तरह काम करता है। ये एक स्किन टाइटनिंग टोनर है, जो त्वचा में निखार लाता है। दो चम्मच कच्चे दूध में चार-पांच बूंदे गुलाब जल मिला लें और इस टोनर को रुई के टुकड़ों में डुबोकर रात के समय चेहरे पर लगाकर सो जाएं, अगली सुबह चेहरा धोने पर निखरा हुआ दिखाई देगा।
टमाटर का रस और कच्चे दूध का मिश्रणअगर आपके चेहरे पर टैनिंग हो गई है तो आपको कच्चे दूध में टमाटर का रस मिलाकर लगाना चाहिए। दो-तीन चम्मच कच्चे दूध में, दो-तीन चम्मच टमाटर का रस मिलाकर लगाने से आपकी टैनिंग की समस्या दूर हो जाएगी और त्वचा पर आएगा नया निखार।
कच्चे दूध में हल्दी मिलाकर लगाएं तो चमक जाएगा चेहराकच्चे दूध और हल्दी के मिश्रण को भी चेहरे पर लगाया जा सकता है। इससे बेजान त्वचा में जाना जाती है। एक कटोरी में कच्चा दूध लेकर उसमें चुटकी भर हल्दी मिला ले, अब रुई की मदद से इस मिश्रण को चेहरे पर मलें, 15 मिनट लगाकर रखें और फिर चेहरा धो लें, त्वचा में नया निखार जाएगा।
कच्चे दूध में मिलाएं शहदखुदरी त्वचा को मुलायम करने के लिए और स्किन पर प्राकृतिक निख़ार लाने के लिए आपको कच्चे दूध और शहद का मिश्रण अपने चेहरे पर लगाना चाहिए। ये नुस्खा न सिर्फ पिंपल्स की समस्या दूर करता है बल्कि आपके चेहरे को देता है प्राकृतिक ग्लो। आपको बता दें कि शहद में एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा पर होने वाली इरिटेशन को कम करते हैं।
आपको इस फेस पैक को बनाने के लिए कच्चे दूध में शहद और नींबू की कुछ बंदे डाल देनी है, इस मिश्रण को हाथ की सहायता से अपने चेहरे पर लगाना है और 5 मिनट बाद सामान्य पानी से धो लेना है। नियमित रूप से ऐसा करने पर आपको अपने चेहरे पर नया निखार दिखेगा।
— News Just Abhi (@newsjustabhi) November 9, 2024
You may also like
आज का अंक ज्योतिष 28 अप्रैल 2025 : सूर्यदेव की कृपा से मूलांक 1 वालों की नेतृत्व क्षमता होगी मजबूत और मूलांक 2 वाले रिश्तों में महसूस करेंगे भावुकता, जन्मतिथि से जानें आज कैसा रहेगा आपका दिन
घर में धन वर्षा कराती है, हनुमान जी की ऐसी तस्वीर जरूर जाने
हर 15 दिनों में अपने लीवर को एक बार जरूर करें साफ मगर कैसे 99% लोग नहीं जानते। जानिए लीवर साफ करने का सही तरीका ⤙
पहलगाम चरमपंथी हमले में शामिल होने के आरोप में सुरक्षाबलों ने गिराए घर, महबूबा मुफ़्ती और उमर अब्दुल्लाह ने क्या कहा?
जयपुर में IPL मैच से पहले ट्रैफिक व्यवस्था में हुआ बादलाव, जानिए किन रास्तों पर जाने से फंस सकते है आप