भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं जुलाई में सबसे ज्यादा कौन सा स्कूटर सेल हुआ है. इस दौरान देश की सबसे बड़ी कंपनियों ने मजबूत सेल दर्ज की है. इसमें सबसे पहला नाम टीवीएस का है. जिसने सेल में सबको पीछे छोड़ दिया है.
TVS मोटर टॉप परजुलाई 2025 में टीवीएस मोटर की कुल 22,256 यूनिट्स सेल हुई है. सलाना आधार पर ये आंकड़ा 13.23 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दिखाता है. कंपनी की सबसे लोकप्रिय ईवी मॉडल्स, जैसे TVS iQube, ने इस प्रदर्शन में अहम भूमिका निभाई.
बजाज ऑटो दूसरे नंबर परसेल के मामले में दूसरे नंबर पर बजाज ऑटो को मिला. कंपनी ने जुलाई में 19,683 यूनिट्स की डिलीवरी की, जो कि पिछले साल की तुलना में 10.80 प्रतिशत से ज्यादा है. वहीं, चेतक ईवी की बढ़ती मांग ने बजाज के आंकड़ों को मजबूती दी.
ओला इलेक्ट्रिक की बड़ी गिरावटतीसरे नंबर पर ओला इलेक्ट्रिक रही, लेकिन इसके आंकड़े चौंकाने वाले रहे. कंपनी की सेल सालाना आधार पर 57.29 प्रतिशत घटकर केवल 17,852 यूनिट्स रह गई. पहले इलेक्ट्रिक मार्केट में दबदबा रखने वाली ओला को इस कार कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा.
एथर एनर्जी की मजबूत वापसीएथर एनर्जी ने सेल के मामले में चौथा नंबर हासिल किया है और जबरजस्त ग्रोथ भी दर्ज की है. कंपनी की बिक्री 59.04 प्रतिशत बढ़कर 16,251 यूनिट्स पर पहुंच गई. Ather 450X और 450S जैसे मॉडल्स ने ग्राहकों को खूब आकर्षित किया. पांचवें नंबर पर Hero MotoCorp ने EV सेगमेंट में धमाका कर दिया. कंपनी की बिक्री 107.20% बढ़कर 10,501 यूनिट्स हो गई. Vida सीरीज स्कूटर ने इस तेजी में अहम भूमिका निभाई.
TVS iQube कीमतTVS iQube लाइन-अप अब बेस वेरिएंट से शुरू होता है जिसमें 2.2kWh की बैटरी है. TVS इस वेरिएंट के लिए 75 किमी की रेंज का दावा करती है. इस वेरिएंट के लिए 0 से 80 प्रतिशत तक चार्जिंग का दावा 2 घंटे का है और सभी iQube मॉडल 950W चार्जर के साथ मानक आते हैं. बेस iQube की अधिकतम स्पीड 75 किमी/घंटा से कम है, इसका वजन 115 किलोग्राम है और इसमें थोड़ा छोटा 30-लीटर अंडरसीट स्टोरेज एरिया है.
ये बेस वेरिएंट अब सबसे किफायती iQube है, जिसकी कीमत 94,999 रुपए है. 3.4kWh बैटरी वाला एक बड़ा वेरिएंट भी उपलब्ध है. इन दोनों मॉडलों में 5-इंच का TFT डिस्प्ले है जिसमें टो और चोरी की चेतावनी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन का फीचर है.
TVS iQube वेरिएंटTVS iQube ST 3.4kWh वेरिएंट की रेंज 100 किमी है और अब इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन TFT डिस्प्ले है जो एलेक्सा वॉयस असिस्ट, डिजिटल डॉक्यूमेंट स्टोरेज और बेसिक ब्लूटूथ फंक्शनलिटी के अलावा टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम से लैस है. ST 3.4kWh की कीमत 1,55,555 रुपए है और इसे 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में 2 घंटे 50 मिनट लगते हैं.
रेंज-टॉपिंग ST 5.1kWh वेरिएंट में किसी भी भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर की तुलना में सबसे ज्यादा बैटरी कैपेसिटी है. TVS का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर इसकी रेंज 150 किमी है. iQube ST 5.1 की टॉप स्पीड भी 82 किमी/घंटा है और दावा किया गया है कि 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में 4 घंटे 18 मिनट लगते हैं. ST 5.1kWh में ST 3.4kWh वाले सभी फ़ीचर्स हैं, लेकिन 1,85,373 रुपए की कीमत के साथ, ये इस लाइन-अप का सबसे महंगा मॉडल है.
You may also like
आज के दौर में स्वास्थ्य और शिक्षा का बहुत महत्व : मोहन भागवत
राहुल गांधी को 'पाकिस्तान के प्रवक्ता' की तरह नहीं करनी चाहिए बयानबाजी: गौरव वल्लभ
बांग्लादेश में डेंगू से हालात गंभीर, 24 घंटे में 3 और मौतें, मृतकों की संख्या 100 के पार
राजगीर में एशिया रग्बी अंडर-20 चैंपियनशिप : महिला टीम को ब्रॉन्ज, सीएम नीतीश बोले- राज्य के लिए गौरव का क्षण
'वोट चोरी' को लेकर आर-पार के मूड में विपक्षी दल! पवन खेड़ा बोले- इंडिया' के घटक दलों के साथ चर्चा करेगी कांग्रेस