90 के दशक की यह अभिनेत्री सलमान खान के साथ काम करके बहुत मशहूर हुई थी. लेकिन यह मशहूर अभिनेत्री अपने करियर के चरम पर थी जब वह अचानक फिल्म इंडस्ट्री छोड़कर विदेश चली गई. फिर 25 साल बाद वह भारत लौटी
इस बीच आइए जानें कि आखिर कौन है सलमान खान की ये हीरोइन (Heroine) जो हिरण का मांस खाने की शौकीन है और तमाम कर्म करने के बाद अब बुढ़ापे में राम का नाम जपने लगी है?
जानें कौन है ये एक्ट्रेस?90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री रहीं ममता कुलकर्णी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. हाल ही में प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान उनके संन्यास लेने की खबर ने सबका ध्यान खींचा था. ममता कुलकर्णी, जिन्हें अब महामंडलेश्वर ममतानंद गिरि के नाम से जाना जाता है, को किन्नर अखाड़े द्वारा महामंडलेश्वर की उपाधि दी गई है. हालांकि काफी विवाद के बाद उन्हें इस पद से हटा दिया गया था।
एक्ट्रेस ने खाया हिरण का मांसममता ने एक बार एक घटना का जिक्र करते हुए कहा था कि एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान उन्होंने बुफे में मांसाहारी खाना खाया था. आप की अदालत में इस घटना को याद करते हुए ममता ने बताया कि चार दिन के विज्ञापन की शूटिंग के दौरान पूरी टीम रात में साथ में खाना खाती थी. उसमें केवल मांसाहारी भोजन था. उन्हें उस वक्त भोजन बहुत खराब लगा और मांस चबाने में बहुत परेशानी होती थी. जब ममता ने इसकी शिकायत की, तो मिस्टर बजाज ने बताया कि यह हिरण का मांस है. वह हैरान रह गई.
कुलकर्णी ने कहा, ‘एक आदमी चिकन खाता है, वह मटन खाता है, हिरण का मांस कौन खाता है?’ इस शूट के दौरान अमीषा पटेल भी मौजूद थीं, जिन्होंने इस दौरान हीरोइन (Heroine) पर कटाक्ष भी किया और यहीं से दोनों के रिश्तों में खटास आ गई।
सलमान खान का हिरण मामला क्या है?यह मामला 1998 का है जब जोधपुर में फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग चल रही थी। इस दौरान सलमान खान पर अपने को-स्टार सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे, करिश्मा कपूर के साथ भवाद गांव की ओर शिकार करने जाने का आरोप लगा था. जहां 27-28 सितंबर 1998 की रात को घोडा फार्म हाउस में एक काले हिरण का शिकार किया गया था.
हालांकि सलमान खान का कहना है कि उन्होंने कभी काले हिरण का शिकार नहीं किया है। हाल ही में उनके पिता सलीम खान ने भी मीडिया से बातचीत में कहा था कि सलमान ने कभी कॉकरोच भी नहीं मारा है.
हालांकि सलीम खान के इस बयान से बिश्नोई समाज भड़क गया है। करणपुरी में बिश्नोई समाज के लोगों ने कहा कि सलीम खान झूठा है। सलमान खान ने काले हिरण को पकाकर खाया था।
You may also like
भाजपा का 'आत्मनिर्भर भारत' अभियान शुरू, भारतीय उत्पादों को प्राथमिकता देने की अपील
लद्दाख हिंसा पर शमा मोहम्मद बोलीं, अंतर्राष्ट्रीय साजिश के आरोप गलत
हिमाचल की वादियों में बसा चमत्कारी मंदिर, जहां पत्थर टकराने से पूरी होती है मुराद
क्या 33 की उम्र में खत्म हो गया इस खिलाड़ी का करियर? अगरकर के बयान से उठे सवाल
SP Leader Irfan Solanki Gets Bail In Gangster Case : सपा नेता इरफान सोलंकी को बड़ी राहत, गैंगस्टर मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली जमानत, सजा के चलते गई थी विधायकी