अगली ख़बर
Newszop

iQube के बाद TVS ला रहा नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जारी कर दिया टीजर

Send Push

टीवीएस मोटर कंपनी अब अपनी वैश्विक मौजूदगी को खासकर इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) सेगमेंट में और बढ़ाने की तैयारी में है. हाल ही में कंपनी ने अपने नए 2026 TVS M1-S इलेक्ट्रिक स्कूटर का टीजर जारी किया है, जिसे आधिकारिक तौर पर 2026 EICMA शो में पेश किया जाएगा. इस स्कूटर का मुख्य लक्ष्य बाजार यूरोप है, हालांकि इसे भारत में भी लॉन्च किए जाने की संभावना है.

कुछ समय से टीवीएस मोटर एक EV स्टार्टअप ION Mobility में स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टर है और अब इसे अपनी ऑपरेशन्स में पूरी तरह शामिल कर चुकी है. इसका मतलब है कि अब टीवीएस के पास ION Mobility की सारी संपत्तियां, इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टीज (IP) और उसकी मुख्य टीम शामिल है. M1-S वास्तव में ION Mobility का एक इलेक्ट्रिक मैक्सी-स्कूटर है, जिसे TVS अब अपने ब्रांड नाम से रीब्रांड कर रही है.

TVS ने सबसे पहले M1-S को अगस्त 2025 में अपने इंडोनेशियाई वेबसाइट पर टीज किया था और अब इसका अपडेटेड 2026 वर्जन सामने आया है, जिसका लक्ष्य बाजार यूरोप है. इसे अपडेटेड इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इस नए मॉडल में ION Mobility के ओरिजिनल डिज़ाइन से कुछ बदलाव किए गए हैं.

डिजाइन में क्या नया है?

टीवीएस के नए टीजर के अनुसार, 2026 TVS M1-S में अब एक नया LED DRL सिग्नेचर दिया गया है जो प्रोजेक्टर हेडलाइट सेटअप को घेरे हुए है. यह DRL पहले की तुलना में ज्यादा चौड़ा और आकर्षक दिखता है. इसके अलावा, फ्रंट फेशिया (सामने का हिस्सा) अब ड्यूल-टोन डिज़ाइन में है, जबकि ऊंचा विंडस्क्रीन पहले जैसा ही रखा गया है. टीवीएस ने पुष्टि की है कि 2026 TVS M1-S इलेक्ट्रिक स्कूटर को 2025 EICMA शो में हॉल 8, बूथ I58 पर यूरोपीय बाजार के लिए पेश किया जाएगा. संभावना है कि इसमें फ्लैट फ्लोरबोर्ड, सिंगल-पीस स्टेप्ड सीट, स्टाइलिश ग्रैब रेल, LED टेललाइट्स और LED इंडिकेटर्स जैसे फीचर्स भी बरकरार रहेंगे.

स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

M1-S में 14-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जिन पर चौड़े टायर लगे हैं. सामने और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक्स, टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, रियर ट्विन शॉक एब्जॉर्बर्स, 7-इंच TFT डिस्प्ले, स्मार्ट की सिस्टम और 26 लीटर अंडर-सीट स्टोरेज दिया गया है. इसका वजन 152 किलोग्राम है और व्हीलबेस 1,350 मिमी लंबा है. 2026 TVS M1-S को पावर देने के लिए इसमें 4.3 kWh की बैटरी पैक और स्विंग-आर्म माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर होगी, जो 12.5 kW की पीक पावर और 254 Nm रियर व्हील टॉर्क (45 Nm रेटेड टॉर्क) पैदा करती है. कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर एक बार चार्ज पर लगभग 150 किलोमीटर तक चलेगा. फिलहाल, टीवीएस मोटर ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि यह स्कूटर भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा या नहीं.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें