लोग पैसा कमाने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं. कोई नौकरी करता है, तो कोई दुकान खोलकर सामान बेचता है. नौकरी करने वाले लोग जब भी कुछ सामान खरीदने दुकान पर जाते हैं, तो आजकल QR कोड स्कैन कर ऑनलाइन पेमेंट कर देते हैं. लेकिन इस चक्कर में कई बार पेमेंट फेल हो जाता है, तो कई बार पैसा खातेदार के अकाउंट में ही नहीं पहुंच पाता. इसके अलावा कई बार किसी और के खाते में पैसा चला जाता है. ऐसे में दुकानदार परेशान हो जाता है. इसी से जुड़ा एक वीडियो आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़का अपने बैंक खाते का स्कैनर प्रिंट करवाता है और दुकानदारों के स्कैनर पर चिपका देता है. लोग उसके QR कोड को स्कैन कर ऑनलाइन पेमेंट कर देते हैं, लेकिन दुकानदार पक्का कंगाल ही हो जाते होंगे.
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को आर्यन परवार (Aryan Parwar) ने शेयर किया है. वीडियो में आर्यन खुद नजर आ रहे हैं, जिसमें आप देख सकते हैं कि आर्यन ने ढेर सारे क्यूआर कोड फोटो कॉपी कराया है. उस क्यूआर कोड को आर्यन काटकर अपने पास रख रहा है. इसके बाद वो एक कपड़े की दुकान में जाता है और पसंद का कपड़ा खरीदता है. दुकानदार की नजर हटते ही उसके स्कैनर पर अपना QR कोड चिपका देता है. फिर वो स्कूटी के शोरूम में भी ऐसा ही करता है. मोबाइल हेडफोन लेते हुए भी आर्यन सेम ट्रिक को अपनाता है. आखिर में वो तीनों दुकानों से मुस्कुराता निकल जाता है. घर पर पहुंचते ही उसके मोबाइल पर मैसेज की घंटियां बजने लगती हैं. मोबाइल पर 2 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक के मैसेज आने लगते हैं. ऐसा लगता है कि चंद घंटों के अंदर ही ये लड़का लाखों कमा लेता है. अगर वाकई में ऐसा हुआ होता तो दुकानदार कंगाल ही हो गए होंगे.
हालांकि, यह वीडियो असल में मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया हुआ लगता है. हम इसलिए ऐसा कह रहे हैं, क्योंकि कोई भी शॉपकीपर को बड़ी पेमेंट से पहले एक बार नाम कंफर्म जरूर करता है. ऐसे में इस लड़के का नाम आता, तो शायद इसका भंडाफोड़ हो जाता. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक इस वीडियो को 5 करोड़ 12 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, लाखों लोगों ने इस वीडियो को लाइक और शेयर किया है. इसके अलावा हजारों की संख्या में वीडियो पर कमेंट्स भी आए हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए दिनेश नाम के शख्स ने लिखा है कि पैसे ट्रांसफर करते समय कस्टमर का नाम भी चेक किया जाता है. साजिद शेख ने लिखा है कि पहले मैं भी यही काम करता था, जब 6 साल की सजा हुई तो ट्रक चलाने लगा. एक अन्य ने लिखा है कि ये फर्जी वीडियो है.
You may also like

Gurugram News: कैसे एक असंभावित तिकड़ी ने किया खेल? फर्जी पोक्सो केस रैकेट चलाकर चौंकाया, पुलिस जांच में मिला 'कुबेर का खजाना'

New VISA Law Of Trump: इन बीमारियों से ग्रस्त लोगों को नहीं मिलेगा अमेरिका का वीजा!, डोनाल्ड ट्रंप का एक और अजब-गजब फैसला

जब महिलाˈ करे ये इशारे तो समझिये आपसे करने लगी है प्यार कहना चाहती है दिल की बात﹒

पोस्ट ऑफिस जाने की झंझट से मिलेगी छुट्टी, अब डाक विभाग की वैन आएगी घर, ले जाएगी पार्सल

Rajasthan: मुख्यमंत्री भजनलाल ने अब दे दी है इसकी स्वीकृति, प्रदेश के आठ लाख से अधिक किसानों को मिलेगी राहत





