Sapna Dance Show: सपना चौधरी के डांस परफॉर्मेंस को लेकर हमेशा ही दर्शकों का भारी उत्साह देखने को मिलता है। उनके स्टेज शोज और प्रोग्राम्स में दर्शकों का जोश देखते ही बनता है। यूट्यूब पर भी उनके कई वायरल वीडियो हैं, जिनमें भारी भीड़ देखने को मिलती है।
इस वीडियो में सपना चौधरी ने अपने जबरदस्त ठुमकों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने ‘इन छोरा ने ले बैठेगा तेरा चुन्नी तारना’ गाने पर जबरदस्त डांस किया। सपना चौधरी ने इस डांस में कभी अपनी चुन्नी उतारी तो कभी मुंह ढककर ठुमके लगाए, जो दर्शकों को खूब भाए।
यह वीडियो करीब 6-7 साल पुराना है, लेकिन आज भी लोग इसे बड़े उत्साह के साथ देखते हैं। इस डांस के दौरान जहां लोग पैसे उड़ाने में व्यस्त थे, वहीं एक ताऊ स्टेज पर बैठकर मोबाइल में उनका वीडियो बना रहे थे। सपना के डांस को न सिर्फ बच्चे, बल्कि ताऊ, चाचा और फूफा जैसे बड़े भी देख रहे थे।
You may also like
मजदूर दिवस पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने श्रमिकों को दी शुभकामनाएं, कहा – हमें अपने श्रमिक भाइयों-बहनों पर है गर्व
शुभेंदु और सौमित्र पर दिलीप घोष का बड़ा हमला, कहा – 'ममता के आंचल तले बड़े होकर मुझे बीजेपी सिखा रहे हैं'
पाकिस्तान ने बालाकोट की सैफुल मलूक झील को पर्यटकों के लिए खोला
ये हैं दुनिया की सबसे बड़ी कार, इसमें स्वीमिंग पूल से लेकर हैलीपैड भी हैं मौजूद, देखें तसवीरें 〥
वेव्स के लिए तैयार दीपिका पादुकोण, फोटो शेयर कर बोलीं- ''रास्ते में हूं...'