बेंगलुरु के एक प्राइवेट कॉलेज में छात्रा के साथ गंभीर दुष्कर्म की घटना सामने आई है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में 21 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्र को बुधवार को गिरफ्तार किया गया और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना 10 अक्टूबर को हुई थी, जब पीड़िता, जो उसी कॉलेज की सातवें सेमेस्टर की छात्रा है, अपना कुछ सामान लेने के लिए आरोपी छात्र से मिली. आरोप है कि इस दौरान आरोपी ने कॉलेज के जेंट्स वॉशरूम में उसके साथ दुष्कर्म किया.
इस घटना के बाद पीड़िता ने 15 अक्टूबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. FIR में बताया गया है कि पीड़िता और आरोपी एक-दूसरे को जानते थे और दोनों ही क्लासमेट्स हैं.
पुलिस ने इस मामले को भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64 के तहत दर्ज किया है, जो दुष्कर्म के लिए सजा का प्रावधान करती है. जांच अभी जारी है और पुलिस घटनाक्रम के सभी पहलुओं की पुष्टि कर रही है.
यह घटना कॉलेज कैम्पस की सुरक्षा और छात्रों के लिए सुरक्षित माहौल बनाए रखने की आवश्यकता को फिर से उजागर करती है.
You may also like
लालू- नीतीश के दौर में बिहार विधानसभा में मुस्लिम चेहरे! आबादी के आधे से भी मिली कम हिस्सेदारी, क्या है सियासी कारण?
7-सीटर Grand Vitara से लेकर 35 Kmpl माइलेज वाली SUV तक, Maruti ला रही 4 गेम चेंजर गाड़ियां
'माउंटेन मैन' दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ का आरोप, 'राहुल गांधी का टिकट का वादा धोखा निकला' –
AUS vs IND 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, यहां देखिए दोनों टीमों के ODI हेड टू हेड रिकॉर्ड
प्लीज मेरा वीडियो वायरल मत करिए... मेरठ में नाक रगड़ने वाले व्यापारी की गुहार, बताई उस रात की पूरी कहानी