आगरा। आगरा के पिनाहट में किसान ने अपनी पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।आगरा के पिनाहट में एक किसान ने बेरहमी से पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद वो लाश के पास बैठ गया। घर के अन्य सदस्य जब आए, तो घटना की जानकारी हो सकी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है।
थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव झोरियां में हुई इस वारदात से सनसनी फैल गई। बताया गया है कि पति और पत्नी दोनों ही खेत से बाजरे की फसल काटकर घर पहुंचे थे। अचानक दोनों के बीच न जाने क्या हुआ कि विवाद हो गया। इस दौरान पति ने सब्जी काटने वाले हसिये से पत्नी का गला काट दिया। इसके बाद वो लाश के पास ही बैठ गया।
परिवार के अन्य लोग जब घर पर आए, तो महिला की खून से सनी लाश देख होश उड़ गए। सूचना मिलते ही थाना पिनाहट पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पति को हिरासत में लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव के लोगों ने बताया कि आरोपी पति मानसिक रूप से बीमार है। उसका इलाज भी चल रहा है।
You may also like
शिमला में दशहरे की धूम, मुख्यमंत्री ने जाखू में किया पुतला दहन
भारत-चीन के बीच अक्टूबर अंत तक डायरेक्ट फ्लाइट फिर से शुरू होंगी: विदेश मंत्रालय
पंडित छन्नूलाल मिश्र का संगीत ईश्वर से जोड़ देता था : डॉ. सोमा घोष
AFG vs BAN 1st T20I: अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाज़ी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
'कांतारा: चैप्टर 1' ने मेरी जिंदगी को नई दिशा दी : रुक्मिणी वसंत