भोपाल: मध्य प्रदेश में मास सुसाइड की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। एक ही परिवार के 4 लोगों ने सामूहिक रूप से आत्महत्या कर ली। मरने वालों में पति-पत्नी और 2 बच्चे शामिल हैं। आरंभिक जांच के बाद आशंका व्यक्त की जा रही है कि दंपति ने पहले बच्चों को जहर दिया और फिर फांसी लगाकर जान दे दी। सुसाइड नोट में कर्ज के जाल में फंसने का जिक्र किया गया है। घटना भोपाल के रातीबड़ इलाके की है। यहां एक मकान में दंपति का शव फंदे से लटका मिला वहीं 2 बच्चों का शव नीचे पड़ा था। बताया जा रहा है कि परिवार ने कर्ज से परेशान होकर ऐसा आत्मघाती कदम उठाया है। पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गई है।
सामूहिक दाह-संस्कार की इच्छा व्यक्त की सुसाइड नोट में परिवार के मुखिया ने चारों शवों के सामूहिक दाह-संस्कार की इच्छा व्यक्त की है। यह भी लिखा है कि हमारे शवों का पोस्टमॉर्टम ना किया जाए ताकि हम साथ रह सकें। सुसाइड नोट में आखिर में सॉरी फॉर एवर लिखकर स्माइली वाली इमोजी बनाई गई है। दरअसल, पुलिस को शवों के पास 4 पन्नों का सुसाइड नोट मिला है। इसमें लिखा है कि कृपया मेरे परिवार को माफ कर दें। मैं मजबूर हूं। शायद हमारे जाने के बाद सब अच्छा हो जाएगा। मेरे सभी से यही निवेदन है कि हमारे जाने के बाद हमारे परिवार को लोन के लिए परेशान ना किया जाए। ना ही किसी कलीग या रिश्तेदार को तंग करें। परिवार के मुखिया ने मां-बाप, सास-ससुर, तीनों बहनों, भाई और सालियों से माफी मांगी है। लिखा है कि हमारा साथ बस यहीं तक था।
परिजनों ने कहा कि उन्हें इसका अंदाजा नहीं था घटना को लेकर परिजनों का कहना है कि हमारी सुबह ही सबसे बात हुई थी। सबकुछ सामान्य था। वे लोग ठीक लग रहे थे। समझ नहीं आ रहा है कि उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठा लिया। पुलिस ने फिलहाल शवों का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। सुसाइड नोट को जब्त कर उसकी जांच कर रही है। पता लगाने का प्रयास जारी है कि उन्होंने कौन सा लोन लिया था।
You may also like
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस दे किया आमेर किले का दीदार, सीएम भजनलाल ने किया स्वागत
सुल्तानपुर के किशोरी से जौनपुर के 5 नाबालिग लड़कों ने किया रेप, पीड़िता की हालत गंभीर, सभी आरोपी गिरफ्तार
2025 में शुरू होगी आमिर खान की 'महाभारत', कई डायरेक्टर्स होंगे शामिल
राजस्थान के हनुमानगढ़ में बड़ा हादसा टला, बस में आग से मची भगदड़, सभी यात्री सुरक्षित
New Honda SP 160 Launched: Sporty Look, Upgraded Features & Excellent Mileage in Budget Segment