Next Story
Newszop

Jio vs Vi vs Airtel: किस कंपनी का OTT प्लान है सबसे सस्ता और बेस्ट?

Send Push

ओटीटी का जमाना है, हर कोई कम कीमत में ज्यादा OTT ऑफर करने वाले प्लान तलाश रहा है. हम आज आपको Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea तीनों ही टेलीकॉम कंपनियों के सबसे सस्ते ओटीटी प्लान्स के बारे में बताने वाले हैं. जियो, एयरटेल और वीआई के ओटीटी प्लान्स की कीमत कितनी है और ये प्लान्स कौन-कौन से ओटीटी का एक्सेस ऑफर करते हैं? आइए आपको इस बात की विस्तार से जानकारी देते हैं.

Jio OTT Plan Details

175 रुपए वाले रिलायंस जियो प्रीपेड प्लान के साथ कंपनी की तरफ से यूजर्स को 10 जीबी हाई स्पीड डेटा दिया जाता है. डेटा के अलावा कंपनी की ओर से सोनी लिव, जी5 समेत कुल 10 ओटीटी ऐप्स का बेनिफिट दिया जा रहा है. इस प्लान के साथ कुल 28 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है, एक बात जो यहां गौर कररने वाली है वह यह है कि इस प्लान के साथ कॉलिंग या फिर एसएमएस बेनिफिट नहीं मिलता है.

Airtel OTT Plan

एयरटेल के पास 175 रुपए वाला तो नहीं लेकिन 181 रुपए वाला ओटीटी प्लान जरूर उपलब्ध है. इस प्लान के साथ रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया से ज्यादा डेटा दिया जा रहा है, ये प्लान 10 जीबी के बजाय 15 जीबी हाई स्पीड डेटा का फायदा देता है. 30 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान के साथ 22 से ज्यादा ओटीटी का बेनिफिट दिया जाता है.

Vi OTT Plan: कितनी है कीमत?

वोडाफोन आइडिया के ओटीटी प्लान की कीमत 175 रुपए है. 28 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान के साथ 10 जीबी डेटा का फायदा दिया जाता है, ये प्लान जी5, सोनी लिव, लायंसगेट प्ले समेत कुल 16 ओटीटी ऐप्स का फायदा देता है.

image

(फोटो- जियो/एयरटेल/वीआई)

ध्यान दें

ऊपर बताए गए तीनों ही ओटीटी प्लान्स के साथ आपको केवल हाई स्पीड डेटा का फायदा मिलेगा, लेकिन अगर आपको कॉलिंग या फिर एसएमएस का फायदा चाहिए तो इसके लिए आपको अलग से पैक खरीदना होगा.

Loving Newspoint? Download the app now