नई दिल्ली। राजस्थान में एक बार फिर से लव जिहाद के मामले ने माहौल गर्मा दिया है। सोशल मीडिया पर दो अर्जियां वायरल हो रही है, जिसमें दो हिन्दू लड़की मुस्लिम युवकों से शादी करना चाहती है। वायरल पत्र को देखने के बाद दोनों लड़कियों की मां दहाड़ मारकर रो पड़ी। उन्होंने लव जिहाद का आरोप लगाया है। लड़की की मां का कहना है कि मुस्लिम लड़कों ने उन लड़कियों का माइंडवाश किया है। उन्होंने झांसे में फंसाया गया है।
निकाह की तैयारीमां की बातें सुनकर और अर्जी देखकर लोग दोनों लड़कियों को लव जिहाद से बचाने की अपील कर रहे हैं। दो लड़कियां मुस्लिम युवकों से निकाह की तैयारी कर रही हैं। 29 साल की युवती को 36 वर्षीय टैक्सी ड्राइवर मोहम्मद अल्ताफ से प्रेम है। उसने विवाह करने के लिए विशेष विवाह अधिनियम के तहत आवेदन किया है।
सनातन को कमजोर करने की कोशिशदूसरी लड़की की उम्र 20 साल है। उसका अफेयर 25 वर्षीय सय्यद के साथ चल रहा है। उसने भी विशेष विवाह अधिनियम के तहत आवेदन दिया है। हिन्दू संगठन इस विवाह का विरोध कर रहे हैं। संगठनों का कहना है कि सनातन को कमजोर करने के लिए हिंदू लड़कियों को फंसाया जा रहा है।
You may also like
Only Google Can Operate Chrome at Its Current Level, Company Tells Court Amid Antitrust Battle
घर में रखी इन चीजों को कभी न छोड़ें खाली. बन सकती हैं वास्तु दोष का कारण ⤙
अगर कुत्ता करने लगी ऐसी हरकतें तो समझिये होने वाला है कोई बड़ा अपशगुन ⤙
दिल की बहुत अच्छी होती है ये नाम वाली महिलाएं ⤙
पहलगाम हमला: तीन ऐसे सवाल जिनके जवाब अब तक नहीं मिले