बेगूसराया। बिहार के बेगूसराय में हुए ट्रिपल मर्डर के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि जबरिया शादी के बाद दुल्हन नीलू कुमारी अपने पिता उमेश यादव, भाई राजेश यादव के साथ पति हिमांशु यादव के घर पहुंची थी. लेकिन हिमांशु ने नीलू को अपने साथ रखने से मना कर दिया. इस बाद इनके बीच विवाद बढ़ गया और गुस्साए हिमांशु ने तीनों को गोली मार दी.
ट्रिपल मर्डर मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में 13 लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई थी. पुलिस ने दो आरोपी अभिषेक कुमार यादव और जुबैश यादव को गिरफ्तार किया है. जिसे सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. यह घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के विष्णुपुर आहुक गांव में हुई थी.
पुलिस ने बताया कि यह वारदात शनिवार शाम की है. उमेश यादव अपने बेटे और बेटी नीलू को लेकर नीलू की ससुराल गए थे. ग्रामीणों का कहना है कि जब उमेश बेटी की ससुराल पहुंचे तो ससुराल वाले भड़क गए और हाथापाई होने लगी.
पकड़ुौआ शादी के कारण हुआ ट्रिपल मर्डर
गांव के मुखिया सुबोध कुमार यादव ने बताया कि यह पकड़ुौआ शादी (जबरन शादी) का मामला है, जिसमें लड़कों को किडनैप कर लिया जाता है और उनकी इच्छा के खिलाफ उनकी शादी करा दी जाती है. यही वजह है कि नीलू कुमारी के ससुराल वाले शादी के दो साल बाद भी उसे अपने घर नहीं ले जा रहे थे.
You may also like
कल अररिया में रहेंगे स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय
Tiger Attack: केरल में मलप्पुरम में बाघ ने हमला कर व्यक्ति को मार डाला, 200 मीटर तक जंगल में घसीट ले गया बॉडी
राजस्थान में 1300 फीट की ऊँचाई पर स्थित है मां का चमत्कारी मंदिर, इन्ही के आशीष से पृथ्वीराज चौहान ने गौरी को 17 बार चटाई थी धूल
Tral Encounter: आतंकवादियों को जब सेना ने घेरा तो चूहे की तरह छिपने लगे, ड्रोन में सबकुछ हुआ कैद-वीडियो
शाबाश! जम्मू कश्मीर पहुंच कर आर्मी चीफ ने बढ़ाया सैनिकों का हौसला, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की सराहना