(Cardless Money Withdrawal) आजकल सबकुछ हाईटेक होने लगा है। लोग एक-दूसरे को UPI के जरिये ही डिजिटल मनी ट्रांसफर कर सकते हैं। लेकिन अब आप ATM से भी बिना कार्ड के पैसे निकलवा सकते हैं। जी हां, आपने सही पढ़ा आप QR Code स्कैन कर एटीएम से कैश निकाल पाएंगे लेकिन इसके लिए आपको कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखना होगा। आइए, जानते हैं कि इसका क्या प्रोसेस है।
अक्सर ऐसा होता है कि हमें कैश की जरूरत पड़ती है, लेकिन ATM Card नहीं होने के कारण हम पैसे नहीं निकलवा पाते हैं। लेकिन अब आपको ये परेशानी नहीं झेलनी होगी। आप चाहें तो UPI ATM की सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। इसके जरिये आप बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकलवा सकते हैं।
ATM से कैश निकालने के लिए कार्डलेस कैश निकालने की सुविधा के बारे में तो आपने सुना होगा लेकिन आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर दोनों में फर्क ही क्या है? आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि दोनों में अंतर केवल इतना है कि कार्डलेस कैश की सुविधा ओटीपी पर बेस्ड है तो वहीं क्यूआर कोड की सुविधा क्यूआर कोड के जरिए पैसे निकालने की सुविधा देती है।
इन पांच स्टेप्स को करें फॉलो
बता दें कि UPI एप्लिकेशन में रजिस्टर्ड कोई भी व्यक्ति यूपीआई-एटीएम का उपयोग कर सकता है।
सबसे पहले आप लोगों को एटीएम जाकर UPI Cardless Cash/QR Cash ऑप्शन पर टैप करना होगा।
इसके बाद आप जितना अमाउंट निकालना चाहते हैं, अमाउंट डालकर एंटर करें।
अमाउंट डालने के बाद मशीन आपके सामने क्यूआर कोड जेनरेट कर देगी। इसके बाद आप अपने फोन में मौजूद किसी भी UPI ऐप (Paytm, PhonePe, GooglePay आदि) के जरिए क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं।
क्यूआर कोड को स्कैन कर यूपीआई पिन डालें, पेमेंट होने के बाद एटीएम से आपको कैश मिल जाएगा।
UPI ATM Withdrawl Limit: कितने निकाल सकते हैं पैसे?
आप यूपीआई के जरिए एटीएम से एक बारे में केवल 10 हजार रुपये ही निकाल सकते हैं। यूपीआई पेमेंट के आने से अब अलग-अलग बैंक के कार्ड्स को साथ रखने की जरूरत खत्म हो गई है। कुल मिलाकर अगर आप इस सुविधा का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपके पास एक ऐसा फोन होना चाहिए जिसके जरिए आप यूपीआई पेमेंट कर पाएं।
You may also like
21029 रन और 349 विकेट, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट को तगड़ा झटका, इस दिग्गज क्रिकेट ने दुनिया को कहा अलविदा
जेल से छूटते ही ससुर से मिली बहु, दोनों के बीच हुई सिर्फ एक बात, फिर मच गई चीख पुकार!
ईडी ने तमिलनाडु के मंत्री पेरियासामी से जुड़ी संपत्तियों पर छापेमारी की
क्या आप जानते हैं अजय देवगन की सबसे चर्चित फिल्म में सलमान और ऐश्वर्या के साथ क्या हुआ?
क्यों हैं अमरूद की पत्तियां इतनी खास? बीमारियों कोˈ दूर भगाने वाले कमाल के फायदे जानें