एशिया कप 2025 में भारतीय टीम का मुकाबला कल सुपर 4 में श्रीलंका के खिलाफ खेला गया. वैसे तो यह मैच फाइनल के लिहाज से कुछ ख़ास नहीं था लेकिन मैच में रोमांच और लड़ाई बिलकुल फाइनल के तरह ही खेली गयी. इस मैच में श्रीलंका ने भारत को कड़ी टक्कर दी. भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए 202 रन का आंकड़ा छू लिया जो इस टूर्नामेंट में पहली बार बना था. जवाब में श्रीलंका ने भारतीय गेंदबाजी की जमकर खबर ली खूब ताबड़-तोड़ बल्लेबाजी भी किये.
हालाँकि भारत ने वापसी की और स्कोर बराबर पर रुका. सुपर ओवर में अर्शदीप ने कमाल कर दिया महज 2 रन पर श्रीलंका को रोका और भारत को जीत हाथ लग गयी. अब भारत एशिया कप फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ंत होनी है. यह मुकाबला आसान नहीं होने वाला है. इस पर पाकिस्तान के दिग्गज शियेब अख्तर ने बड़ा बयान दिया है.
शोएब अख्तर ने कहा-”भारत के घमंड तोड़ देना…दिखा देना किस मिट्टी..एशिया कप 2025 फाइनल में एक बार फिर और तीसरी बार भारतीय टीम के सामने पाकिस्तान होगा. इस टूर्नामेंट में भारत को अभी तक जीत मिली है और पाकिस्तान लगातार 2 बार हराया है. ऐसे पाकिस्तान हर हाल में बदला लेने के लिए तैयार है. वही पाकिस्तान टीम के शोएब अख्तर ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि,
“इस रविवार यानी 28 सितंबर को पाकिस्तान की टीम को भारत के घमंड को मार देना चाहिए. उसे तोड़ देना चाहिए. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को उसी मिजाज के साथ मैदान पर उतरना होगा. पाकिस्तान को मारने के इराने से मैदान पर उतरना होगा. साथ ही भारत को ये दिखा देना चाहिए कि वो किस मिट्टी के बने हैं. वो ऐसे खेलें कि भारत की टीम हमेशा खुद को मुश्किल में पाए.”
41 साल में पहली बार होगा ये मुकाबलाएशिया कप 2025 में भारतीय टीम का मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ होना है यह एशिया कप के इतिहास में पहली बार हो रहा है. जब भारत और पाकिस्तान दोनों टीम फाइनल में एक दूसरे के खिलाफ उतरी है. वही बता दें, भारत को श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले दो झटके लगे है हार्दिक पांड्या भी इंजर्ड हो गए है. वही अभिषेक शर्मा को भी इंजरी हुई है.
You may also like
क्रिकेटर तिलक वर्मा ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की
महिला वनडे विश्व कप : भारतीय टीम का विजयी आगाज, श्रीलंका को दी मात, बल्ले और गेंद से दीप्ति का कमाल
जीएसटी में बदलाव से 140 करोड़ लोगों का जीवन सरल हुआ: संतोष सिंह
एच-1बी वीजा पर कार्रवाई से भारत में अपना परिचालन स्थानांतरित करेंगी अमेरिकी कंपनियां: रिपोर्ट
मुरैना-शिवपुरी में हिंदू बच्चों का मदरसों में दाखिला, एनएचआरसी ने मध्य प्रदेश सरकार को भेजा नोटिस