Husband-Wife Story: गोरखपुर के गगहा क्षेत्र के एक गांव में दोस्ती में धोखा देने का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। शुक्रवार को गगहा थाने पर पहुंचे कोठा निवासी पीड़ित युवक ने पत्नी पर आरोप लगाते हुए शिकायत की कि पिछले चार वर्ष से पत्नी का उसी के दोस्त के साथ अवैध संबंध है और वह दोस्त के साथ ही रहती है। इन चार सालों में कई बार पत्नी और दोस्त को समझाया लेकिन हर बार दोनों उसे बुरी तरह मारपीट कर भगा दिया। वे फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हैं। अब दोस्त और पत्नी दोनों मिलकर गांव के उसके पैतृक जमीन को भी हथियाना चाहते हैं इसके लिए आए दिन उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं।
कोठा के बेलवा गांव के एक युवक ने गगहा थाने पर तहरीर दी है। युवक ने बताया कि सन् 2013 में उसकी शादी सिवान में अपनी ही भाभी की छोटी बहन से हुई। शादी के कुछ दिन बाद वह पत्नी को लेकर लुधियाना पंजाब कमाने चला गया। वहां उसकी दोस्ती तमकुही राज के युवक से हुई। समय के साथ युवक से घनिष्ठता बढ़ती गई।
इसके बाद वह घर आने जाने लगा। कुछ समय बाद जब उसको पता चला कि उसकी पत्नी का दोस्त से अवैध संबंध है तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। पीड़ित ने रोकटोक की तो सन् 2021 में पत्नी उसे छोड़कर उसके दोस्त के साथ लुधियाना में ही दूसरी जगह रहने लगी। पीड़ित युवक ने कई बार पत्नी और दोस्त को समझाया लेकिन दोनों नहीं माने।
आरोप है की पत्नी ने कहा कि वह दोस्त के साथ ही रहेगी, उसे तलाक भी नहीं देगी और जोर जबरदस्ती की तो थाने पर जाकर फर्जी मुकदमा करवाकर जेल भेजवा देगी। पीड़ित युवक का कहना है कि अब उसकी पत्नी और दोस्त उसके गांव के पैतृक जमीन को भी हथियाना चाहते हैं जिसके लिए आए दिन उसकी हत्या का प्रयास कर रहे हैं। पीड़ित का आरोप है इस मामले में पत्नी की बहन की भी मिलीभगत है। पीड़ित युवक ने बताया कि इतने दिनों तक लोक लाज के डर से उसने यह सब बात किसी को नहीं बताई लेकिन अब जान का खतरा देखकर उसने पुलिस को मामले में कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
You may also like
झारखंड में तापमान हुआ 43 डिग्री के पार, 17 से राहत की उम्मीद
Entertainment News- अभिनेत्रियां जिन्होनें टीवी पर किए हैं देवियों के रोल, जानिए इनके बारे में
IPL 2025: DC का साथ छोड़ मिचेल स्टार्क कर रहे WTC 2025 के फाइनल पर फोकस
IPL 2025- इन टीमों के बीच खेला गया था पहला IPL मैच, टूटे थे ये रिकॉर्ड
फिल्म इंडस्ट्री में पहले मुझे पुरुषों से कम मिला समर्थन- नीतू चंद्रा