IND vs SA: ऑस्ट्रेलिया से बचा हुआ मैच महज 2 मैच है जो 6 तारीख और और 9 नवम्बर तारीख को खेले जाने है. इसके बाद भारतीय टीम सीधे स्वदेश लौटेगी और साउथ अफ्रीका के खिलाफ (IND vs SA) 2 टेस्ट मैच खेलेगी. पहला टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका बनाम भारतीय टीम के बीच 14 नवम्बर को होना है. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में होना है. जिसके लिए अब महज गिनती के 9 दिन बचे हुए है. ऐसे में इस टेस्ट में किन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा कौन होगा बाहर आइये जानते है.
बात दें, टेस्ट की टीम अब बदल चुकी है खिलाड़ी के साथ कप्तान भी बदले है इंग्लैंड में भारत ने भले ही सीरीज की बरबरी कर ली लेकिन अभी गिल की कप्तानी में स्वदेश में हुए टेस्ट मैच में जलवा देखने को मिलता है.
यशस्वी-जडेजा को मौकाभारत बनाम साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 2 टेस्ट का पहला मैच ईडन गार्डन में होना है. इस मैच में भारतीय टीम के लिए (IND vs SA:) ओपनिंग की जिम्मेदारी के लिए एक बार फिर यशस्वी जायसवाल और कप्तान गिल उतरते दिख सकते है. मौजूदा समय यशस्वी को केवल टेस्ट इ ही मौका दिया जा रहा है वही उन्होंने हाल ही में रणजी में शतक ठोका है. इस लिए भारतीय टीम के लिए यशस्वी जायसवाल जबरदस्त फॉर्म में दिख सकते हैं. वही रविंद्र जडेजा भी अब वनडे से बाहर हो चुके है लेकिन टेस्ट में अभी खेलते हुए जबरदस्त प्रदर्शन जारी है वह भी अब केवल टेस्ट स्क्वाड का हिस्सा है.
पंत-शमी की वापसीभारत-इंग्लैंड के टेस्ट सीरीज में विकेटकीपिंग करते हुए ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे और आखिरी मैच में से बाहर हो गए थे जिसके बाद उन्होंने अपनी फिटनेस पर मेहनत कर के इंडिया ए में कप्तान भी बने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ कप्तानी पारी भी देखने को मिला. साउथ अफ्रीका के खिलाफ (IND vs SA) मुख्य टीम में पंत वापसी के दावेंदार बन चुके हैं. मोहम्मद शमी जिनके चयन के बारे खुद चयनकर्ता अजित आगरकर ने बात करते हुए बतया था कि फिटनेस की वजह से उन्हें नहीं चुना गया है लेकिन वह रणजी में खेलते हुए 2 मैच में बंगाल के लिए 15 विकेट झटके.
IND vs SA सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीमशुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुन्दर, मुकेश कुमार, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
You may also like

मप्र के युवक से गुजरात में तलवे चटवाए, चाकू की नोंक पर धमकाया और चांटे भी मारे

मप्रः संसद की अनुसूचित जाति, जनजाति कल्याण संबंधी समिति ने राज्यपाल की सौजन्य भेंट

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने पहली बार दिखाया बेटी का चेहरा, वीडियो देख लोग बोले- ये तो एकदम डॉल जैसी

अपने हुनर के दम पर बुंदेलखंड की क्रांति ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित की अपनी छवि : मंत्री राजपूत

आगरमालवा : कार्तिक पूर्णिमा पर महिलाओं ने किया दीपदान, गुरूद्वारे में अरदास, कीर्तन और पाठ के आयोजन




