हम जिस सब्जी की बात कर रहे हैं उसका नाम कुंदरू की सब्जी है। कुंदरू एक बहुत ही पौष्टिक सब्जी है जो हर जगह आसानी से मिल जाती है। इसका स्वाद भी लाजवाब होता है। कुंदरू की भरवां सब्जी उत्तरी भारत में खूब खाई जाती है। तो आज हम कुंदरू की सब्जी के फायदों के बारे में बात करने जा रहे हैं।
Kunduru:हमारे खान-पान में स्वस्थ रहने और बीमार होने के कई कारण छिपे होते हैं। हमारा खाना हमें स्वस्थ रखने के साथ-साथ बीमार भी कर सकता है। इसीलिए आज हम आपको एक ऐसी सब्जी के बारे में बताने जा रहे हैं जो हमें कई बीमारियों से दूर रख सकती है।इस सब्जी को हमें महीने में कम से कम एक बार जरूर खाना चाहिए। यह डायबिटीज, किडनी स्टोन, हार्ट और लिवर की बीमारियों से बचाता है।
कौन सी है सब्जीहम जिस सब्जी की बात कर रहे हैं उसका नाम कुंदरू की सब्जी है। कुंदरू एक बहुत ही पौष्टिक सब्जी है जो हर जगह आसानी से मिल जाती है। इसका स्वाद भी लाजवाब होता है। कुंदरू की भरवां सब्जी उत्तरी भारत में खूब खाई जाती है। तो आज हम कुंदरू की सब्जी के फायदों के बारे में बात करने जा रहे हैं।
भरपूर मात्रा में विटामिनकुंदरू में भरपूर मात्रा में बीटा कैरोटीन होता है, जो दिल की बीमारियों को रोकने में मदद करता है। इसके अलावा इसमें आयरन, कैल्शियम, विटामिन बी1 और विटामिन बी2 के साथ-साथ डाइटरी फाइबर भी होता है। इतने सारे पोषक तत्वों के कारण कुंदरू का सेवन बहुत फायदेमंद होता है। पोटैशियम से भरपूर होने के कारण यह डायबिटीज के मरीजों के लिए भी फायदेमंद है।
किडनी के लिए फायदेमंदकुंदरू में भरपूर मात्रा में फाइबर होता है। जिसके कारण यह किडनी और लिवर की बीमारियों से बचाता है। साथ ही पेट की समस्याएं जैसे कब्ज, एसिडिटी और गैस दूर रहती है। कुंदरू में मौजूद कैल्शियम जमा नहीं होता, इसलिए यह पथरी जैसी समस्याओं को रोकने में कारगर है।
You may also like
Honda Amaze ZX vs Honda City V: Which Sedan Offers Better Value Under ₹13 Lakh?
बड़े दिनों बाद रिलांयस की लंबी छलांग, 37 लाख निवेशकों की चांदी, सेंसेक्स 400 अंक उछला,
Jajpur महिला के साथ सुनसान जगह पर कई लोगों ने किया दुष्कर्म, विरोध किया तो...
एनआईए जांच में खुलासा, पहलगाम में नरसंहार करते वक्त आतंकियों ने की थी घटना की रिकॉर्डिंग
NCERT की नई किताबों में बड़ा बदलाव: मुगल और दिल्ली सल्तनत हटाए गए, महाकुंभ और मेक इन इंडिया को मिली जगह