करीब सात दिन पहले उदयपुर में एक युवती की लाश लोगों ने देखी. आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला के शव की हालत देखकर होश उड गए. शव अधजला था.
लाश मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई. हर तरफ इसी बारे में चर्चा होने लगी.
जब पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि गांव में तो किसी की मौत हुई ही नहीं है. फिर क्या था पुलिस के सामने एक और परेशानी खड़ी हो गई. मगर, अब इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. आइए जानते हैं पूरा मामला…
रात के समय श्मशान में जल रहा था शव घटना बड़गांव थाना क्षेत्र की है. यहां के मदार गांव के लोगों को 11 को अधजली हालत में एक युवती की लाश मिली. लोगों ने बताया कि श्मशान में महिला की लाश जल रही है. सूचना पर एसएचओ पूरन सिंह राजपुरोहित तुरंत टीम के साथ मौके पर पहुंचे. मदार नदी के पास श्मशान में अज्ञात महिला की लाश जल रही थी. पूछताछ में पता चला कि गांव में किसी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है. रात के समय लाश को बिना लकड़ियों के जलाने का मामला संदिग्ध था.
600 से अधिक सीसीटीवी खंगाले महिला के रहस्यमय तरीके से शव जलाने की सूचना मिलते ही एसपी गोयल समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. घटनास्थल की बारीकी से जांच की गई. अज्ञात महिला की पहचान नहीं होने के कारण लाश महाराणा भुपाल चिकित्सालय की मोर्चरी में रखी गई. वहीं आरोपी को ढूंढने के लिए पुलिस ने अपनी सारी ताकत झोंक दी. पुलिस टीम ने 600 से अधिक सीसीटीवी कैमरे चैक किए. करीब 100 से अधिक मोबाइल नंबरों का तकनीकी विश्लेषण एवं घटनास्थल के आसपास के सैकड़ों लोगों से पूछताछ की गई.
दिल्ली की रहने वाली थी मृतका जांच पड़ताल के बाद आखिरकार महिला की पहचान हो गई. मृतका साउथ दिल्ली के बदरपुर जैतपुर की रहने वाली आरती कुमारी थी और काफी समय से उदयपुर में रह रही थी. घटनास्थल के पास दिखी संदिग्ध क्रेटा कार के बारे में पूछताछ के बार आरोपी विनोद टांक गिरफ्त में आया.
यह है मामला बताया जा रहा है कि आरती का आरोपी युवक के साथ अवैध संबंध था. वह युवक से तरह-तरह की मांग करती रहती थी. उस पर लगातार शादी के लिए दबाव बना रही थी. इसी बात से परेशान होकर आरोपी एक दिन आरती के किराये के मकान ग्रेटर कैलाश बडी पर पहुंचा और गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद सबूतों को मिटाने के इरादे से अपनी क्रेटा कार में लाश को डाल कर मदार गांव के सार्वजनिक श्मशान ले गया. वहां उसने शव पर पेट्रोल छिड़का और आग लगाने की कोशिश की. चूंकि श्मशान में लकड़ियां नहीं थीं, इसलिए आरोपी ने शव पर कपड़े डालकर जलाने का प्रयास किया. इस घटना के बाद पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिससे अहम सुराग मिले हैं. हालांकि पुलिस ने अभी इस मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन जांच जारी है.
You may also like
Income Tax Update: Important Deadlines and Regime Change Options for Taxpayers
डायबिटीज के मरीजों के लिए वरदान है इस पेड़ की छाल, कैंसर से भी मिलेगी मुक्ति, जानिए अन्य फायदे‹ ⤙
डीप वेन थ्रोम्बोसिस: लक्षण, उपचार और बचाव के उपाय
कब्ज, मस्सा, भगंदर, नासूर और बवासीर इन सभी को जड़ से खत्म करें‹ ⤙
बिना जोर लगाएं पेट साफ करें. कब्ज को जड़ से मिटाने वाले कुछ करामाति आर्युवैदिक उपाय‹ ⤙