दिवाली आते ही बाजारों में रौनक बढ़ जाती है. वहीं बड़े-बड़े बिजनेसमैन अपने कर्मचारियों को महंगी-महंगी चीजें गिफ्ट करते हैं. कर्मचारियों का मिलने वाला गिफ्ट उनकी दिवाली को और खास बना देता हैं.
हालांकि हर ऐसा मामले सामने आते हैं, जहां कर्मचारियों के महंगे से महंगे गिफ्ट दिए जाने की खबरें आती रहती हैं. वहीं दिवाली का गिफ्ट देने के मामले में चंडीगढ़ के समाजसेवी, उद्यमी और युवा एंटरप्रेन्योर एमके भाटिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
समाजसेवी और युवा एंटरप्रेन्योर एमके भाटिया एक बार फिर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं. दिवाली से पहले उनकी लग्ज़री कार गिफ्टिंग रीलें इंटरनेट पर धड़ाधड़ वायरल हो रही हैं. भाटिया ने इस वर्ष भी अपने कर्मचारियों और करीबी सेलेब्रिटी साथियों को महंगी कारें गिफ्ट कीं और यह सिलसिला लगातार तीसरे वर्ष जारी रहा. उनके इस कार्य को लोग सोशल मीडिया पर खूब सराहना कर रहे हैं.
कर्मचारियों को दी 51 लग्जरी कारें
इस बार भाटिया ने कुल 51 कारों का वितरण करके हाफ सेंचुरी पूरी कर दी. नई-नवेली कार मिलते ही कर्मचारियों के चेहरे खुशी से खिल उठे. कारों की चाबियां सौंपने के बाद कर्मचारियों ने शोरूम से मिट्स हाउस तक कार रैली निकाली, जिसने शहरवासियों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. रैली की झलकियों ने ही सोशल मीडिया पर दीवाली से पहले ही धूम मचा दी.
दिवाली पर स्टॉफ को दिया गिफ्ट
हालांकि ये पहली बार नहीं जब उन्होंने अपने कर्मचारियों को लग्जरी कारें गिफ्ट की हों. इससे पहले भी वो दिवाली पर गिफ्ट देकर सुर्खियां बटोर चुके हैं. इस काम के लिए उनकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ होती है. जानकारी के मुताबिक, इससे पहले एमके भाटिया ने अपने कर्मचारियों को दिवाली पर महंगे गिफ्ट देते रहे हैं. इस बार उन्होंने लगातार तीसरे साल कर्मचारियों को उपहार में लग्जरी कारें दी हैं. इस बार उन्होंने 51 कारों की हाफ सेंचुरी पूरी कर ली है. उनके रील्स और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.
You may also like
जब सरेआम रोहित शर्मा ने सरेआम शुभमन गिल को डांटा... इस गलती के चलते आया हिटमैन को गुस्सा, वीडियो हो रहा वायरल
किम कार्दशियन ने करवाई एक और प्लास्टिक सर्जरी? मास्क से ढका पूरा चेहरा देख यूजर्स पूछ रहे सवाल
चीन ने संयुक्त राष्ट्र पर केंद्रित अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था को बनाए रखने का आह्वान किया
21 अक्टूबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
Bolero पर 90000 हजार तो Scorpio N पर 40 हजार की छूट, इस महीने महिंद्रा दे रही बंपर फायदे