‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ ऐसा लगता है मानो यह नारा केवल चुनावी वादों और विज्ञापनों तक ही सिमट कर रह गया है. बेटियों को बचाने और पढ़ाने की तो बात हो रही है लेकिन बेटियां सुरक्षित कैसे रहेंगी, इस पर सरकार नाकाम साबित हो रही है. ऐसा ही एक अजीबोगरीब शर्मनाक मामला झारखंड से सामने आया है. यहां राजधानी रांची के सदर अस्पताल में एक 14 वर्षीय स्कूली छात्रा ने एक नवजात बच्चे को जन्म दिया है.
गुमला जिला के बसिया की रहने वाली बिन ब्याही मां बनी नाबालिग छात्रा के साथ उसी के गांव के रहने वाले एक युवक के द्वारा उसके साथ दुष्कर्म किया गया था. लोकलाज और आरोपी द्वारा दी गई धमकियों के कारण पीड़ित नाबालिग और उसका परिवार जुर्म के खिलाफ आवाज न उठा सका और न ही पुलिस की दहलीज तक पहुंचा. नतीजा यह हुआ की 14 वर्षीय नाबालिक बच्ची गर्भवती हो गई. सामाजिक बदनामी से बचने के लिए पीड़िता को लेकर उसका परिवार गुमला जिला से रांची आ गया.
रांची के सदर अस्पताल में नाबालिग बच्ची ने जब एक नवजात बच्चे को जन्म दिया, तब मामले का खुलासा हुआय इसके बाद सदर अस्पताल प्रबंधन के द्वारा रांची के लोअर बाजार थाना की पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया गया है. नाबालिग बच्ची के बयान के आधार पर रांची के लोअर बाजार थाना में जीरो एफआईआर दर्ज हुई. फिर गुमला जिला के बसिया थाना की पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया गया.
पुलिस ने किया आरोपी को अरेस्ट
मामले की गंभीरता को देखते हुए गुमला जिला के एसपी हासिश बिन जमा के द्वारा गठित टीम के द्वारा नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी शिवा अहीर नामक युवक को गिरफ्तार किया है.
पीड़िता ने पुलिस को बताया- आरोपी उससे स्कूल आने-जाने के क्रम में छेड़छाड़ करता था. उसने फिर एक दिन उससे रेप किया. बाद में घटना का जिक्र करने पर उसे बुरे परिणाम भुगतने की धमकी दी गई थी, जिसके कारण वह डर से चुप रह गई थी. पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. आगामी कार्रवाई जारी है.
आठ जून को नाबालिग से गैंगरेप
इस घटना से पहले झारखंड के गोड्डा जिला में 8 जून को सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने पहुंची एक नाबालिग आदिवासी बच्ची के साथ 10 युवकों ने गैंगरेप किया था. घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया था जब शादी समारोह से बाहर निकालकर नाबालिक युवती शौच के लिए खेत की तरफ गई थी. मामला प्रकाश में आने के बाद सुंदरपहाड़ी थाना की पुलिस ने नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.
You may also like
LPG Price: रक्षाबंधन से पहले गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी कटौती, मिलेगा अब इतने रुपयों में
राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला! 2699 जर्जर सरकारी इमारतें होंगी ध्वस्त, आदेश जारी जानें किन जिलों में होगी कार्रवाई
भारत में टेस्ला का पहला शोरूम: Model Y की लॉन्चिंग और भविष्य की योजनाएं
1 अगस्त, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
Video: अम्यूजमेंट पार्क में गिर गया रोलरकॉस्टर, वायरल हो रहा दिल दहलाने वाला वीडियो