International Desk: रूस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे पर प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने कहा कि भारत ने रूस से तेल खरीदना बंद करने का आश्वासन दिया है। रूसी विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि ट्रंप का दावा झूठा है । रूस का तेल निर्यात जारी रहेगा और भारतीय बाजार में इसकी आपूर्ति बनी रहेगी। मंत्रालय ने कहा कि रूस-भारत ऊर्जा संबंध “मजबूत और दीर्घकालिक” हैं और इसे किसी तीसरे देश के दबाव से प्रभावित नहीं किया जाएगा। मंत्रालय ने यह भी कहा कि रूस का तेल भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए लाभकारी है और दोनों देशों के ऊर्जा सहयोग को आगे बढ़ाया जाएगा।
ट्रंप का बयान
वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘ओवल ऑफिस’ में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि भारत रूस से तेल खरीदना बंद कर देगा। ट्रंप ने इसे यूक्रेन पर रूस के आक्रमण को रोकने के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि भारत अभी तुरंत इसे पूरी तरह नहीं रोक सकता, लेकिन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ट्रंप ने यह भी जोड़ा कि अमेरिका चाहता है कि चीन भी रूस से तेल खरीद बंद करे।
भारत सरकार की प्रतिक्रिया
भारत सरकार ने इस दावे पर तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उसकी ऊर्जा नीति का उद्देश्य अपने नागरिकों और उपभोक्ताओं के हितों की सुरक्षा करना है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत स्वतंत्र और संतुलित निर्णय लेता है और किसी तीसरे पक्ष के दबाव में नहीं आता। मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया कि रूस से तेल खरीद भारत के लिए महत्वपूर्ण है और यह रणनीतिक ऊर्जा सुरक्षा का हिस्सा है।
You may also like
कौन हैं रिवाबा जडेजा? क्रिकेट स्टार की पत्नी जिन्हे गुजरात कैबिनेट में मिली जगह, जानें उनसे जुडी ये बातें
RITES Jobs: राइट्स लिमिटेड में निकलीं वरिष्ठ तकनीकी सहायक की 600 नौकरियां, इस तरह करें आवेदन
होटल में मिलने आई थी बॉयफ्रेंड से कमरे में पहुंचते` ही किया गर्लफ्रेंड ने किया ऐसा काम जो किसी ने सोचा भी न होगा
Travel Tips: दीपावली की छुटि्टयों में परिवार के साथ Trishla Farmhouse पर करें यादगार पार्टी
केंद्र सरकार ने पीएम गतिशक्ति योजना के तहत पांच मुख्य प्रोजेक्ट्स का मूल्यांकन किया