Google Maps vs Mappls: भारत में लोगों के बीच अब स्वदेशी ऐप्स की डिमांड बढ़ने लगी है, पहले Arattai और अब स्वदेशी नेविगेशन ऐप मैपल्स लोगों के बीच अपनी एक मजबूत जगह बना रहा है. भले ही गूगल मैप्स दुनियाभर में मशहूर है लेकिन फिर भी इस ऐप में बहुत से ऐसे फीचर्स नहीं है जो आपको स्वदेशी ऐप मैपल्स में मिल जाएंगे. हम आज आपको कुछ ऐसे फीचर्स के बारे में बताने वाले हैं जो मैपल्स में तो हैं लेकिन गूगल मैप्स चलाने वालों को नहीं मिलते हैं.
रोड अलर्ट्सभारतीय सड़कों पर तीखे मोड़ यानी शॉर्प टर्न, गड्ढे और स्पीड ब्रेकर के अलावा स्पीड कैमरे बहुत ही आम बात है लेकिन इसके बावजूद Google Maps में इस बात का ध्यान नहीं रखा गया है. वहीं, Mappls सुरक्षित ड्राइविंग के लिए इन सभी चीजों की जानकारी नेविगेशन के दौरान उपलब्ध कराता है.
Live Traffic Signal Timersमैपल्स में मिलने वाला ये फीचर आप लोगों को गूगल मैप्स में नहीं मिलेगा, फिलहाल ये फीचर बेंगलुरु में रहने वाले लोगों के लिए ही उपलब्ध है. इस फीचर की खास बात यह है कि ये लाल और हरी बत्ती का काउंटडाउन स्क्रीन पर दिखाता है जिससे इस बात की जानकारी मिलती है कि कब चलना और कब रुकना है? यही नहीं, ये फीचर एआई बेस्ट ट्रैफिक सिस्टम की मदद से जाम से बचने का भी रास्ता बताता है.
क्लैरिटी के लिए 3D Junction Viewsभारतीय सड़कों पर नेविगेशन के दौरान पहले दिक्कत होती थी कि फ्लाईओवर पर चढ़ना है या नहीं क्योंकि गूगल मैप्स भी ये शो नहीं करता था लेकिन अब गूगल मैप्स ये दिखाने लगा है कि फ्लाईओवर लेना है या नहीं? लेकिन इसके बावजूद मैपल्स में यूजर्स को बेहतर नेविगेशन के लिए 3डी व्यू फीचर मिलता है जो साफ-साफ रास्ता दिखाता है और गलत मोड़ लेने से बचाने में मदद करता है. ये फीचर ISRO सैटेलाइट डेटा की मदद से काम करता है.
ट्रिप कॉस्ट और टोल कैलकुलेटरमैपल्स केवल एक नेविगेशन ऐप के रूप में ही नहीं बल्कि हर तरीके से आपकी मदद करता है. ये ऐप सफर शुरू करने से पहले ही इस बात की जानकारी देता है कि सफर के दौरान कितने का टोल और ईंधन की खपत होगी, ध्यान दें कि ऐप केवल अनुमानित जानकारी देता है.
You may also like
डॉक्टर के निधन की खबर पर क्यों हंसने लगे प्रेमानंद महाराज? कुछ ऐसा कहा, जिसे सुन सबके चेहरे पर आई मुस्कान
Russian Oil Imports: ट्रंप बो रहे शक के बीज...भारत के साथ 'ड्रामे' वाली पॉलिसी क्या तुड़वाएगी मोदी-पुतिन की दोस्ती?
पिता का राजनीतिक करियर अंतिम चरण में, अब इन्हें मिले जिम्मेदारी.. कर्नाटक CM सिद्धारमैया के बेटे का बड़ा बयान
पटना: छठ की तैयारियां जोरों पर, 25 अक्टूबर से शुरू होगा लोक आस्था का महापर्व –
कच्चा केला: दिल के मरीजों के लिए नेचुरल कोलेस्ट्रॉल बूस्टर, जानें सही तरीका