रामपुर: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के एक गांव में सुहागरात का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला को शादी के बाद सुहागरात के समय चक्कर आ गया. इस बात पर दूल्हा प्रेगनेंसी किट ले आया. इसके बाद जो हुआ हैरान कर देने वाला था. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.
दरअसल, मामला रामपुर में एक युवक की शादी शनिवार के दिन हुई थी. बारात लौटने के बाद शाम को दुल्हन ससुराल पहुंची. पूरे रीति-रिवाज से दुल्हन का स्वागत किया गया. हालांकि इस समय काफी गर्मी भी थी. सुहागरात के लिए दूल्हा-दुल्हन कमरे में गए. इस बीच दुल्हन को चक्कर आ गया. दुल्हन को बेहोश देख उसकी मदद करने के बजाए दूल्हा गांव के एक मेडिकल स्टोर से प्रेग्नेंसी टेस्ट किट खरीद लाया और उसे अपने पास रख लिया. इस बात पर दुल्हन भड़क गई.
आ गए घर वाले
सुहागरात की रात जैसे ही पति ने दुल्हन को किट दी और जांच करने को कहा वह भड़क गई. उसने तुरंत अपनी भाभी को कॉल किया और कहा कि उसका पति उस पर शक कर रहा है और कह रहा है कि उसका किसी से कोई संबंध रहा होगा. भाभी ने बात को गंभीरता से लिया और पूरे मामले की जानकारी परिवार को दी. कुछ ही देर में दुल्हन के मायके वाले भी ससुराल पहुंच गए.
क्यों आया था चक्कर?
शादी की थकावट, गर्मी और उमस के चलते दुल्हन को चक्कर आ गया था. इसे देख दूल्हा घबरा गया. उसने तुरंत अपने कुछ दोस्तों से संपर्क किया, जिन्होंने उससे मजाक में कहा कि ये गर्भवती होने का लक्षण हो सकता है. इसी भ्रम में दूल्हा रात को ही प्रेग्नेंसी टेस्ट किट खरीद लाया था.
पंचायत में हुआ फैसला
बेटी के ससुराल आते ही दूल्हे के परिजनों से उनकी नोकझोंक शुरू हो गई. मामला बिगड़ता कि उससे पहले ही गांव के कुछ लोगों ने हस्तक्षेप किया और दोनों पक्षों को समझाया. गांव में पंचायत बुलाई गई जो करीब दो घंटे तक चली. अंत में दूल्हे ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए दुल्हन और उसके परिजनों से माफी मांगी. उसने पंचायत में सार्वजनिक रूप से कहा कि वह आगे से ऐसा कोई व्यवहार नहीं करेगा.
You may also like
3000 साल से ज़िंदा!ˈ अमरता का श्राप झेल रहा ये शख्स क्यों भटक रहा है पृथ्वी पर? रहस्य खोल देगा दिमाग
पथरी बनाकर शरीर काˈ नाश कर देती हैं ये 5 चीजें जानना है तो अब जान लीजिए वरना भुगतना पड़ेगा भारी नुकसान
न्यूयॉर्क में गोलीबारी करके चार लोगों की जान लेने वाले ने सुसाइड नोट में लिखा कि उसके दिमाग पर की जाए रिसर्च
बांग्लादेश ने चीन-पाकिस्तान के साथ मिलकर गुट बनाने से किया इनकार, मोहम्मद यूनुस के दूत ने मुस्कुराकर क्या संदेश दिया?
इतिहास का वो हिंदूˈ सम्राट जिसकी थीं 35 मुस्लिम बेगमें – जानिए क्यों कांपते थे दुश्मन