अगली ख़बर
Newszop

Tata Motors ने Genesys International के साथ मिलाया हाथ! 6 साल तक बनाएगी ADAS और नेविगेशन सिस्टम

Send Push

भारतीय ऑटो सेक्टर में टेक्नोलॉजी तेजी से नई ऊंचाइयों को छू रही है और इसी दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए Genesys International Corporation ने Tata Motors Passenger Vehicles Limited (TMPVL) के साथ 6 साल का कॉन्ट्रैक्ट किया है. इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत Genesys कंपनी, Tata Motors के वाहनों के लिए नेटिव नेविगेशन सिस्टम और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) के लिए मैप्स उपलब्ध कराएगी.

सेफ ड्राइविंग एक्सपीरियंस देंगे

इन मैपिंग सॉल्यूशन्स को के Software-Defined Vehicle (SDV) प्लेटफॉर्म में इंटीग्रेट किया जाएगा, जिससे कंपनी के पैसेंजर व्हीकल्स और भी स्मार्ट और सेफ ड्राइविंग एक्सपीरियंस देंगे. ये कॉन्ट्रैक्ट दो हिस्सों में बंटा है. एक स्टैंडर्ड डेफिनिशन मैप्स जो सामान्य नेविगेशन सिस्टम के लिए होंगे और दूसरा हाई-डेफिनिशन मैप्स जो ADAS जैसी एडवांस सेफ्टी फीचर्स को सपोर्ट करेंगे.

ये कॉन्ट्रैक्ट 6 साल के लिए है

ये कॉन्ट्रैक्ट 6 साल के लिए है और इसका रेवेन्यू मॉडल वाहन सेल पर बेस्ड रहेगा. यानी जितने वाहन बिकेंगे, उतने पर लाइसेंस फीस के रूप में पेमेंट मिलेगी. हालांकि इस डील की वित्तीय शर्तों का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन ये एक डोमेस्टिक कॉन्ट्रैक्ट है और इसमें किसी संबंधित पक्ष का लेन-देन शामिल नहीं है. स साझेदारी से भारत के ऑटोमोटिव सेक्टर में नेविगेशन और ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम के महत्व को एक नई दिशा मिलेगी. अब अपने वाहनों में ऐसी तकनीक शामिल करना चाहती है जो न सिर्फ ड्राइविंग अनुभव को बेहतर बनाए बल्कि यात्रियों की सुरक्षा भी बढ़ाए.

सेफ्टी टेक्नोलॉजी के सेक्टर में एक नई शुरुआत

मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि Tata Motors और Genesys International की ये साझेदारी आने वाले समय में भारतीय वाहनों में ADAS और हाई-प्रिसीजन नेविगेशन सिस्टम्स की व्यापक स्वीकृति को बढ़ावा देगी.Genesys के जियो स्पेशल एक्सपर्टीज और Tata Motors की मजबूत बाजार स्थिति इस साझेदारी को एक दीर्घकालिक तकनीकी विकास की ओर ले जा रही है. इससे भारतीय ऑटो सेक्टर में लोकल मैपिंग और सेफ्टी टेक्नोलॉजी के सेक्टर में एक नई शुरुआत मानी जा रही है, जो मेक इन इंडिया पहल को भी सशक्त बनाएगी.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें