नासिक: शादी का अरमान हर लड़का और लड़की सजाते हैं. पिता की भी ख्वाहिश होती है कि उसकी बेटी ऐसे घर जाए, जहां उसे दुनिया की सारी खुशियां मिलें. तब क्या हो जब कोई पिता बिना बताए बेटी का रिश्ता तय कर दे. बेटी को बस इतना बताया जाए कि शादी या सगाई के दिन उसे टाइम पर पहुंचना है. जी हां, एक ऐसा ही मजेदार मामला महाराष्ट्र के नासिक में सामने आया. एक पिता ने अपनी बेटी की फिरकी लेने का मन बनाया. उन्होंने बेटी को उसकी ही ‘सगाई’ का कार्ड भेज दिया. बेटी किसी दूसरे शहर में नौकरी करती है. कार्ड पर बेटी का ही नाम लिखा था. अपना नाम पढ़कर मुस्कान के पैरों-तले जमीन निकल गई. पिता ने कार्ड के साथ मैसेज में लिखा कि सगाई की डेट पर घर आ जाना.
यह सब देखकर मुस्कान की हवाईयां उड़ चुकी थी. उसके मन में पहला सवाल यह था कि भला पिता बिना पूछे, सोचे-विचारे कैसे उसका रिश्ता तय कर सकते हैं. बेटी को सिर्फ बताया जा रहा है कि सगाई की तारीख से पहले उसे घर पहुंचना है. गुस्से से लाल हो चुकी बेटी ने पिता को फोन मिलाया. सच्चाई का पता चला तो वो हंस-हंसकर लोटपोट हो गई. शादी पर नाम बेटी का ही था लेकिन यह एक फर्जी सगाई का कार्ड था. कार्ड पर लिखा था सगाई समारोह नासिक के एंबिएंस आइलैंड हॉल में होगा.
भाई का कांड
दरअसल, मुस्कान के भाई को अपने ऑफिस से छुट्टी चाहिए थी. लाख कोशिशों के बावजूद भी उसे छुट्टी नहीं मिल रही थी. लिहाजा उसने छुट्टी लेने के लिए एक फर्जी बहन की सगाई का कार्ड छपवा डाला. ऐसा करने से भाई को छुट्टी तो मिल गई लेकिन इस कार्ड का इस्तेमाल कर अब पिता की बेटी की फिरकी लेने की बारी थी. पिता ने बेटी को कार्ड भेजकर उसे जमकर मजे लिए. कार्ड पर लिखा था कि रनवीर मेहरा नाम के किसी लड़के से उसकी 10 अगस्त को सगाई होने वाली है. बेटी ने अब इस पिता से चैट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसके बाद लोगों ने इसपर मजेदार कमेंट्स किए. आज पोस्ट किए गए किस फोटो को कुछ घंटों में 73 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
You may also like
MP Police Vacancy 2025: थानेदार बनने के लिए 8 वर्ष बाद आई भर्ती, 12 शहरों में होगी परीक्षा
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से राजस्थान के नौ जिलों में बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश में कफ सिरप से मासूमों की मौत का सिलसिला जारी, संख्या 17 पहुंची, एनसीपीसीआर का कड़ा रुख
Mahagathbandhan Seat Sharing In Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन में सीट बंटवारा तय!, जानिए आरजेडी और अन्य दल कितनी सीट पर उतार सकते हैं उम्मीदवार?
बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा जूनियर इंजीनियर भर्ती 2025 की घोषणा