नई दिल्ली। भारतीय सेना इस वक्त पाकिस्तान को सबक सिखाने में जुटी हुई है। हमारे एयर डिफेंस सिस्टम S-400 ने पाकिस्तान के कई फाइटर जेट को मार गिराया हैं। इस दौरान पाकिस्तान का एक पायलट भी जिंदा पकड़ा गया है। पकड़े गए पाक पायलट की पहली तस्वीर भी सामने आ गई है।
बता दें कि गुरुवार रात पाकिस्तान के द्वारा किए गए ड्रोन हमले का भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। खबर है कि भारतीय डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के चार लड़ाकू विमानों को मार गिराया है, जिसमें दो F-16 और दो J-17 शामिल हैं। इसके अलावा भारत ने पाकिस्तान का AWACS मार गिराया है और लाहौर पर बड़ा हमला बोला है. उसके पूरे एयर डिफेंस सिस्टम तबाह कर दिया है।
पहलगाम का बदला लिया22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही दोनों देशों में तनाव था. 6-7 मई की रात भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइलें दागीं जिसमें सौ से अधिक आतंकी मारे गये. उसी के जवाब में पाकिस्तान ने कल रात और आज रात हमले किये. उसने मिसाइल और ड्रोन से एयर पोर्ट और आर्मी बेस पर हमला करने की कोशिश की जिसे भारत ने नाकाम कर दिया. पाकिस्तान की सौ से अधिक मिसाइलों और 50 से अधिक ड्रोंस को हवा में ही मार गिराया।
यह भी पढ़ें-You may also like
युद्धकाल में उदयपुर प्रशासन का बड़ा फैसला, 15 मई तक अगर शहर में किया ये काम तो भुगतना होगा अंजाम
हफ्ते में -3 बार दातों पर लगाएं रुपये की ये चीज. फिर मोती की तरह चमकेंगे दांत, जानें घरेलू उपाय• ˠ
अनूपपुर: अप्रत्याशित परिस्थितियो को दृष्टिगत रख समस्त शासकीय सेवकों के अवकाश पर राेक
राजगढ़ः नपा कर्मचारी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
यूपी से बाल कुपोषण दूर करने के लिए योगी सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध